जब हम दो पदार्थों को आपस में रगड़ते है तो उसमें जो आवेश की मात्रा संचित होती है ,उसे हम स्थिर विद्युत आवेश कहते हैं |
समान प्रकार के आवेश परस्पर प्रतिकर्षित होते हैं तथा विपरीत प्रकार के आवेश परस्पर आकर्षित होते हैं |जिन पदार्थों से होकर आवेश सरलता से गुजरता है उसे हम चालक कहते हैं |चांदी पर आवेश सबसे अधिक उत्पन्न होता है इसलिए चांदी सबसे अच्छा चालक माना जाता है |
Vidhyut |
|
जब दो स्थिर आवेशों के बीच आकर्षण या प्रतिकर्षण बल लगता है तब वह बल दोनों आवेशों की मात्राओं के गुणनफल के अनुक्रमानुपाती एवं उनके बीच की दूरी के वर्ग के व्यूत्क्रमानुपाती होता है |
|
किसी चालक में विद्युत आवेश की प्रवाह की दर को हम विद्युत धारा कहते हैं |विद्युत धारा का मात्रक एम्पियर होता है तथा यह एक सदिश राशि है |
|
ओम के नियम के अनुसार-चालक के सिरों पर लगाया गया विभवान्तर उसमें प्रवाहित धारा के अनुक्रमानुपाती होता है |
|
- वैधुत आवेश का S .I . मात्रक है ? - कूलाम्ब
- डायनेमों यांत्रिक ऊर्जा को किसमें परिवर्तित देता है ? - विधुत ऊर्जा में (SSC-CGL-2012,15)
- विधुत चालकता का मात्रक है ? - म्हो
- विधुत बल्ब का फिलामेंट किससे बना होता है ? - टंगस्टन
- तड़ित चालक बनाने के लिए प्रयुक्त धातु है ? -कॉपर (SSC-CGL-2006)
- गैल्वेनोमीटर द्वारा किसका पता लगाया जाता है ? - धारा का
- विधुत शक्ति का S.I . मात्रक होता है ? - वॉट
- शंट का प्रयोग किसमें किया जाता है ? - गैल्वेनोमीटर में
- बिजली के बल्ब के फिलामेंट के निर्माण के लिए टंगस्टन का प्रयोग क्यों किया जाता है ? - क्योंकि इसका गलनांक बहुत ऊँचा होता है (SSC-CGL-2005)
- अर्द्ध-चालक में उपयुक्त विशुद्धताओं को मिलाने को कहते हैं ? -स्नेहक (SSC-2016)
- ट्रांसफार्मर के क्रोड के लिए सर्वोत्तम द्रव्य है ? - नर्म लोहा
- डायोड का इस्तेमाल किया जाता है ? -प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में बदलना (SSC-CGL-2000,05,07)
- सौर कोशिकाएं किसके सिद्धांत पर कार्य करतीं हैं ? - प्रकाश वैधुत प्रभाव
- जिन पदार्थों में अनंत वैधुत प्रतिरोध होता है ,उन्हें क्या कहते हैं ? -विधुत रोधी (SSC-2012)
- प्रोटॉन की खोज किसने की थी ? - गोल्डस्टीन ने
- आवेश प्रवाह की दर को क्या कहते हैं ? - विधुत धारा
- डायोड का प्रयोग सामान्यतः किया जाता है ? -परिशोधन के लिए (SSC-2016)
- प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में बदला जाता है ? - दिष्टकारी द्वारा (SSC-CHSL-2010)
- 'शुष्क सेल' के एनोड बनें होते हैं / -ग्रेफाइड से
- बिजली का सुचालक है ? -ग्रेफाइड (SSC-CGL-2004)
- धारावाहक तार कैसा होता है ? - न्यूट्रल
- प्रत्यावर्ती धारा (AC)को दिष्ट धारा (DC) में बदलने के लिए प्रयोग किया जाता है ?-रेक्टिफायर (SSC-2016)
- ग्रेफाइड क्या है ? - विधुत का सुचालक
- सूर्य के प्रकाश का भाग सौर कुकर को गर्म करता है ? -ग्रेफाइड (SSC-2004)
- टेप-रिकार्डर किसके समीप नहीं रखना चाहिए ? - चुम्बक
- यदि कोई चुम्बक दो बराबर भागों में काट दिया जाए,तो प्रत्येक टुकड़े की ध्रुविता पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?-कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
- थर्मामीटर में आमतौर पर पारद का प्रयोग किया जाता है ? -उच्च चालकता (SSC-2012)
- घड़ी में क्वार्ट्ज क्रिस्टल का काम किस पर आधारित है ? -दाब विधुत प्रभाव (SSC-2005)
- ट्रांसफार्मर किस सिद्धांत कार्य करता है ? - प्रेरण के सिद्धांत पर
- ट्रांसफार्मर का क्या काम होता है ? - AC वोल्टता को बढ़ाना और घटाना
- 'फैराडे' किसकी इकाई है ?-धारिता की (SSC-2012)
- 'नॉट' गेट किसके द्वारा क्रियान्वित किया जाता है ? -एकल ट्रांजिस्टर (SSC-CGL-2013)
- घरों में दी जाने वाली धारा की आवृत्ति कितनी होती है ? -50 HZ
- विधुत के उत्पादन केलिए नाभिकीय रिएक्टर आधारित है ?-नाभिकीय विखंडन(SSC-2006)
- टेस्ला किसका यूनिट है ? -चुम्बकीय क्षेत्र (SSC-CGL-2013)
- धारा का वहन करने के समय सुचालक होता है ? -ऋणात्मकतः आवेशित (SSC-2013)
- न्युक्लिआनों को किसका मिश्रण माना जाता है ? -क्वार्क (SSC-2014)
0 Comments