दोस्तों मैंने उत्सर्जन एवं तंत्रिका तंत्र से सम्बंधित Important Question दिये हैं जो Exam (SSC, Railway, Bank, UPSSSC, UPTET, B.ed, etc) को ध्यान में रखकर बनाये गये हैं जिससे आपको वे सारे Question याद हो जायें जो अक्सर Exam में पूछे जाते है तथा आगे भी पूछे जा सकते हैं |
Utsarjan
उत्सर्जन तंत्र
वृक्क में बनने वाली पथरी किसकी बनी होती है ? - कैशियम ऑक्जलेट की
वृक्क जब काम नहीं करती है तब क्या करवाना पड़ता है ? - डायलेसिस
विल्सन रोग से प्रभावित होने वाला अंग है ? -किडनी(SSC-CGL-2016)
वृक्क की कार्यात्मक इकाई क्या है ? - नेफ्रान
त्वचा की श्वेद ग्रंथियां किसका श्रावण करतीं है ? - पसीने का
रुधिर की अमोनिया को यूरिया में परिवर्तित करके उत्सर्जन में मुख्य भुमिका निभाता है ? - यकृत
फेफड़े का क्या काम है ? -कार्बन डाई ऑक्साइड व जल को वाष्प के रूप में बाहर करना
मूत्र में लगभग कितने प्रतिशत यूरिया पायी हाती है ? - 2.7 %
मूत्र के स्रवण को बढाने वाली औषधि को कहते हैं ? -डाइयूरेटिक(SSC-INCOME-TAX-2009)
मानव में गुर्दे का रोग किसके कारण होता है ? - कोबाल्ट (SSC-CGL-2000)
मनुष्य का प्रमुख उत्सर्जी पदार्थ है ? -यूरिया
रक्त में अगर ADH हार्मोन की कमी हो जाए तो क्या होगा ? -मूत्र की मात्रा बढ़ जाती है
वृक्क क्या है ? - एक पूर्ण उत्सर्जी अंग
मानव शरीर से निकलने वाला सबसे विषैला पदार्थ है ? -अमोनिया
वृषण में कौन सी कोशिकाएं पायीं जाती है ? -सरटोली कोशिकाएं
मानव शरीर में डीहाईड्रेशन किसकी कमीं के कारण होता है ? -जल(SSC-CGL-2000)
मूत्र का पीलापन किसके कारण होता है ? - यूरोक्रोम के कारण
जल प्रदूषण का उपचार है ? -प्रतिवर्ती परासरण(SSC-CGL-2016)
मूत्र कहाँ पर बनता है ? - संग्राहक वाहिनियों में
मनुष्य में प्रभावी निष्पंदन दाब होता है ? -10 mm hg
निर्जलीकरण के दौरान आमतौर पर शरीर से किस पदार्थ की हानि होती है ? - सोडियम क्लोराइड (SSC-CPO-2005)
मूत्र का असमान्य घटक है ? - एल्ब्यूमिन
अपोहन का प्रयोग किस क्रिया को पूरा करने के लिए किया जाता है ? - गुर्दे (SSC-CGL-2004)
ऐसे जन्तु जो अमोनिया का उत्सर्जन करते हैं,कहते हैं | - अमोनोलिटिक
डायलिसिस किस प्रक्रिया सिद्धांत पर काम करती है ? -परासरण (SSC-INCOME TAX-2005)
युरोक्रोम का PH मान कितना होता है ? - 6.0
हाईड्रोक्लोरिक अम्ल कहाँ से स्रावित होता है ? -पेट की कोशिकाओं से(SSC-CGL-2013)
एक सामान्य व्यक्ति 24 घंटे में कितने लीटर मूत्र का उत्सर्जन करता है ? - 1 से 1.8 लीटर
तंत्रिका तंत्र
मनुष्य के मस्तिष्क का वजन लगभग होता है ? - 1400 ग्राम
प्रतिवर्ती क्रियाओं का नियंत्रण कौन करता है ? - मेरु रज्जू
सबसे लम्बी कोशिका होती है ? - तंत्रिका तंत्र (SSC-2008)
मस्तिष्क का सबसे बड़ा एवं महत्वपूर्ण भाग है ? - सेरेब्रम (प्रमस्तिष्क )
मस्तिष्क में द्रश्य सूचना विकोडन और व्याख्या का सम्बन्ध है ?-पालि से(SSC-CGL-2016)
समन्वय एवं नियंत्रण में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है ? - मस्तिष्क की
शरीर का संतुलन व ऐच्छिक पेशियों के संकुचन पर नियंत्रण रखता है ? - सेरिबेलम (अनुमस्तिष्क ) (SSC-CGL-2016)
एल्कोहल से मस्तिष्क का कौन स सा भाग प्रभावित होता हैं ? - अनुमस्तिष्क
चेतना ऊतक किसे कहते है ? -तंत्रिका तंत्र
मानव मस्तिष्क की श्रवण से सम्बंधित है ? -शंख पालि(SSC-CGL-2016)
पार्किन्सन रोग शरीर के किस भाग का रोग है ? - मस्तिष्क
तंत्रिका ऊतक का क्या काम होता है ? - सभी ऐच्छिक एवं अनैच्छिक क्रियाओं का नियंत्रण करना
कपाल तंत्रिकाओं की संख्या होती है ? - 12 जोड़ी
मेरु तंत्रिकाओं की संख्या होती है ? - 31 जोड़ी
जन्म के बाद मानव के किस ऊतक में कोई कोशिका विभाजन नहीं होता है ? - तंत्रिका तंत्र
मानव मस्तिष्क का कौन-सा अंग निगलने और उगलने का नियामक केंद्र है ? - मेडुला ऑब्लान्गेटा
'सोडियम' पम्प का काम कहाँ पर होता है ? - तंत्रिका आवेग में
श्वसन कैसी प्रक्रिया मानी जाती है ? - अपचयी प्रक्रिया
जीवों में सोचने ,समझने एवं बाह्य उद्दीपनों को ग्रहण करने का कार्य करता है ? -तंत्रिका तंत्र
मस्तिष्क तथा मेरुरज्जु बने होते हैं ? -तंत्रिका ऊतक से
पीयूष ग्रंथि शरीर में कहाँ पर स्थित होता है ? - मस्तिष्क के आधार में (SSC-CHSL-2010)
बुद्धि का केंद्र स्थित होता है ? - प्रमस्तिष्क में (SSC-CHSL-20010)
मानव शरीर में वे नियंत्रण केंद्र कहां है जो भूख,पानी ,संतुलन तथा शरीर के तापमान को विनियमित करते हैं ? - हाइपोथैलेमस (SSC-CHSL-2008)
मानव के किन कोशिकाओं में सबसे कम पुनर्योजित शक्ति होती है ? - मस्तिष्क कोशिकाएं
0 Comments