पोषण एवं पाचन
दोस्तों मैंने इस topic(Poshan&Pachan) से सम्बंधित Exam (SSC,Railway,UPSSSC,TET,अन्य )में पूछे जाने वाले लगभग सारे Question को Cover किया गया है जिससे आप आसानी से एक जगह पढ़ सकें और अध्ययन कर सकें | यदि फिर भी कोई Question और Answer रह जाते हैं तो आप हमें Comment करके बता सकते हैं उसे हम इसमें शामिल करेंगे जिससे आपको किसी प्रकार की समस्या न हो और आप निश्चित सफलता की ओर आगे बढ़ पायें|
पोषण एवं पाचन One Liner Important question
- प्रोटीन शब्द का प्रयोग सबसे पहले किसने किया था ? - बर्जीलियस ने
- जीवाणु की कोशिका भित्ति में कौन से अम्ल पाए जाने हैं ? - D-एमीनों अम्ल
- लार किसके पाचन में मदद करती है ? - स्टार्च (SSC-CHSL-2011)
- आजकल दूध को संतुलित आहार नहीं माना जाता है क्योंकि इसमें अभाव है ?- आयरन और विटामिन C (SSC-CGL-2005)
- तंतु आहार में शामिल है ? - सेल्युलोज
- हमारे शरीर में त्वचा की सतह के नीचे मौजूद वसा किसके विरुद्ध अवरोधक का कार्य करती है ? - शरीर की ऊष्मा की क्षति
- 'टेबल शर्करा' किस प्रकार की शर्करा है ? - सुक्रोज
- आयोडीन मान का प्रयोग किसका प्राक्कलन करने के लिए किया जाता है ? - तेल में असंतृप्ति
- फलों का मीठापन किसके कारण होता है ? - फ्रक्टोज
- कार्बोहाइड्रेड क्या होते हैं ? - कार्बन,हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन से बने कार्बनिक पदार्थ
- कौन सी सबसे मीठी शर्करा है ? - D- फ्रक्टोस
- घेंघा रोग किस कमीं के कारण होता है ? -विटामिन (SSC-CHSL-2012)
- एक ग्राम वसा से कितनी कैलोरी ऊर्जा प्राप्त होती है ? - 9.3 किलो कैलोरी
- प्रोटीन में कौन सा अम्ल पाया जाता है ? - एमीनो अम्ल
- वसा में घुलनशील विटामिन हैं ? - A,D E तथा K
- जल में घुलित विटामिन हैं ? - B तथा C
- DNA की खोज किसने की थी ? - वाट्स एन्ड क्रिक
- विटामिन की खोज किसने की थी ? - कैसीमीर फंक ने
- कौन सा विटामिन यकृत में संश्लेषित होता है ? - A (SSC-CHSL-2012)
- वह कौन सी धातु है जो विटामिन B12 की घटक है ? - कोबाल्ट
- विटामिन-B कमी से होने वाला रोग है ? - बेरी-बेरी
- स्कर्वी रोग किस विटामिन की कमी के कारण होता है ? - विटामिन -C
- मानव शरीर में वसा कहाँ जमा होती है ? - वसा ऊतक में
- दूध का पीलापन किसके कारण होता है ? - किरैटीन (SSC-CHSL-2010)
- दूध को कुछ देर तक खुला में रखने पर उसका स्वाद खट्टा हो जाता है ? - लैक्टिक एसिड के कारण
- लैक्टोज किसमें पाया जाता है ? -दूध में (SSC-CGL-2008)
- नाइट्रोजन किसका अनिवार्य घटक होता है ? - प्रोटीन का
- विटामिन B-12 प्रचूर मात्रा में पाया जाता है ? -दूध (SSC-CGL-2003)
- विटामिन -K का संश्लेषण किसके द्वारा किया जाता है ? -यकृत (2007)
- तंतु आहार में शामिल होता है ? - सेल्यूलोज
- हैपेटाइटिस किसका रोग है ? - जिगर का
- यकृत किससे भरपूर है ? - वसा घुलित विटामिन से
- पित्त रस कहाँ से निकलता है और कहाँ पर इकट्ठा होता है ? - यकृत से पित्ताशय में
- पौधों में जल का परिवहन किसके माध्यम से होता है ? -जाइलम (SSC-2003)
- 'एंजाइम ' क्या होते हैं ? - प्रोटीन
- यूरिया किसमें संश्लेषित होता है ? - यकृत में
- किस विटामिन की कमी के कारण बच्चों में रिकेट्स हो जाता है ? - विटामिन -D (SSC-2006,08)
- मानव शरीर की सबसे बड़ी मिश्रित ग्रंथि है ?- अग्नाशय
0 Comments