Tarang Kise Kahate hai|आइये जानते हैं यांत्रिक,विद्युत चुम्बकीय तरंगे और पराश्रव्य तरंगें के बारे में
Tarang |
(i)यांत्रिक तरंगें -अनुदैर्ध्य,अनुप्रस्थ
अनुदैर्ध्य तरंग
जब तरंग गति की दिशा माध्यम के कणों के कम्पन करने की दिशा के अनुदिश होती हैं तो इसे हम अनुदैर्ध्य तरंग कहते हैं |
EX-ध्वनि तरंगें
अनुप्रस्थ तरंग
जब तरंग गति की दिशा माध्यम के कणों के कम्पन करने की दिशा के लम्बवत होती है तो उसे हम अनुप्रस्थ तरंग कहते हैं |
EX- प्रकाश तरंगें
(ii) विद्युत चुम्बकीय तरंगे -
ये ऐसी तरंगें होती हैं,जिसके संचरण के लिए किसी भी माध्यम की जरूरत नहीं होती |ये तरंगे प्रकाश की चाल से संचरण करती हैं |ये तरंगें निर्वात में भी चल सकती हैं |
Ex- प्रकाश,ऊष्मा विद्युत चुम्बकीय तरंगों के उदहारण हैं
नोट:-कैथोड किरणें,एल्फा ,बीटा,ध्वनि तरंग तथा पराश्रव्य तरंगे विद्युत चुम्बकीय तरंगें नहीं हैं |
ध्वनि तरंग
ध्वनि एक स्थान से दूसरे स्थान तक तरंगों के रूप में गमन करतीं हैं |ये तरंगें अनुदैर्ध्य होती हैं इन्हें तीन भागों में विभाजित किया जाता है
श्रव्य तरंगें
जिनकी आवृति 20 HZ (हर्ट्ज) से 20,000 HZ तक होती है इन तरंगों को हमारे कान आसानी से सुन सकते हैं |
श्रव्य तरंगें कहते हैं |
अपश्रव्य तरंगें
जिनकी आवृति 20 HZ से नीचे होती है इन तरगों को हम अपश्रव्य तरंगें कहते हैं इन्हें हम अपने कानों से सुन नहीं सकते हैं |
पराश्रव्य तरंगें
जिनकी आवृति 20000 HZ से अधिक होती है उन्हें हम पराश्रव्य तरंगें कहते हैं इनकी आवज को चमगादड़ ,बिल्ली,चूहे आसानी से सुन सकते हैं |
Pin Points
- ध्वनि द्वारा एक सेकेण्ड में तय की गयी दूरी ध्वनि की चाल कहलाती है हवा में ध्वनि चाल सामान्यतः 330 मी/से० होती है |
- विभिन्न माध्यमों में ध्वनि की चाल भिन्न-भिन्न होती है |किसी माध्यम में ध्वनि की चाल मुख्यतः माध्यम की प्रत्यास्थता पर निर्भर करती है | ताप बढनें पर ध्वनि की चाल बढती है लेकिन यदि ताप अपरिवर्तित रहे तो गैस के दाब में परिवर्तन होने से ध्वनि की चाल नहीं बदलती है |
- हवा में आर्दता बढ़ने पर ध्वनि की चाल बढ़ जाती है |
- जब ध्वनि एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाती है,तो ध्वनि की चाल तथा तरंगदैर्ध्य बदल जाती है जबकि आवृति नहीं बदलती है
नीचे कुछ Important One liner Questions and Answers दिए गए हैं जो आपके Exam में काफी Helpful होंगें
- विद्युत चुम्बकीय तरंगें किसकी बनीं होती हैं ? - फोटॉन की
- गामा किरणों की खोज किसने की थी ?- बैकुरल ने
- एक्स किरणों की खोज किसनें की थी ? - रॉन्टजन
- पराबैगनी किरणों की खोज किसने की थी ? - रिटर ने
- 'रडार' का आविष्कार किसने किया था ?- वाटसन
- कवार्टज किससे बनता है ? -कैल्सियम सिलिकेट से
- ध्वनि तरंग कैसी तरंग है ? - अनुदैर्ध्य तरंग
- पराश्रव्य तरंगों की आवृति कितनी होती है ?- 20,000 HZ से ऊपर
- श्रव्य तरंगों की आवृति कितनी होती है ? - 20 HZ से 20,000 HZ के बीच
- कान पर ध्वनि का प्रभाव कितने समय तक रहता है ? -1/10 सेकेण्ड
- सूर्य की ऊष्मा पृथ्वी तक कैसे पहुंचती है ? - विकिरण द्वारा
- उस विकिरण ऊर्जा का नाम बताइये जिसकी न्यूनतम ऊर्जा होती है ? - सूक्ष्म तरंग विकिरण
- ध्वनि नहीं गुजर सकती है ? - निर्वात
- ध्वनि किसमें नापा जाता है ? - डेसीबल में
- चमगादड़ की ध्वनि किसमें नापी जाती है ? - पराश्रव्य
- कोई कण एक समान गति पर कैसा होना चाहिए ? - उसका वेग एकसमान हो सकता है
- ध्वनि की गति सबसे तेज होती है ? - कांच में
- पृथ्वी वायुमंडल में कौन-सी परत रेडियो तरंगो को वापस पृथ्वी के प्रष्ट पर परावर्तित करती है -आयनमंडल
- स्टेथोस्कोप किस सिद्धांत पर कार्य करता है ? - ध्वनि के परावर्तन
- समुद्र में डूबी हुई वस्तु का पता लगाने के लिए किस यंत्र का पता लगाया जाता है ?- सोनार
0 Comments