भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
वास्तव में जब हम किसी देश को उसकी सारी आर्थिक क्रियाओं के सन्दर्भ में परिभाषित करते हैं तो उसे हम अर्थव्यवस्था कहते हैं आर्थिक क्रिया किसी देश के व्यापारिक क्षेत्र,घरेलू क्षेत्र तथा सरकार द्वारा दुर्लभ संसाधनों के प्रयोग,वस्तुओं तथा सेवाओं के उपभोग,उत्पादन तथा वितरण से संबंधित है |मिश्रित अर्थव्यवस्था में निजी तथा सार्वजनिक क्षेत्रों दोनों ही पाए जाते हैं|
निति आयोग
भारत में आर्थिक नियोजन समिति का गठन सन 1947 ई० में पंडित नेहरू की अध्यक्षता में की गयी थी तथा इस समिति की सिफारिश के आधार पर 15 मार्च 1950 ई०में योजना आयोग का गठन हुआ जिसके अध्यक्ष प्रधान मंत्री होते है बाद में इसका नाम 1 जनवरी 2015 को योजना आयोग से बदलकर नीति आयोग कर दिया गया |नीति आयोग के कार्य
- योजना को सुव्यवस्थित ढंग से निर्धारित करना एवं प्राथमिकता के आधार पर संसोधंन का आवंटन करना
- देश के मौलिक कार्य,पूंजीगत तथा मानवीय संसाधनों का अनुमान लगाना
- राष्ट्रीय संसाधनों के प्रभावी तथा संतुलित उपयोग के लिए योजना तैयार करना
- तैयार की गयी योजनाओं का अंतिम अनुमोदन कराना
पंचवर्षीय योजना
भारत में 1 अप्रैल 1951 को पहली पंचवर्षीय योजना का गठन किया गया था इसके बाद से लेकर आज तक भारत में 11 पंचवर्षीय योजनायें लागू की जा चुकी हैं | बीच में सन 1978से 1983 के बीच जनता सरकार ने अनवरत योजना चलाई थी लेकिन 1980 में कांग्रेस सरकार ने इसे रोक कर छटी पंचवर्षीय योजना चलाया |
नीचे कुछ Important One Liner Question और Answer दिए गए हैं जो अधिकतर सभी Exam में पूछे जाते हैं |
- पूंजीवादी में आर्थिक क्रियाएं की जाती हैं ? -स्व-लाभ के लिए
- अर्थव्यवस्था में केन्द्रीय समस्याओं की जननी है ? -असीमित आवश्यकताएं
- मिश्रित अर्थव्यवस्था की मुख्य विशेषता है ? -आर्थिक नियोजन
- यदि जनसँख्या की प्रतिशत वृद्धि राष्ट्रीय आय में प्रतिशत वृद्धि से अधिक है,तब प्रतिव्यक्ति आय कैसी रहेगी ? -घटेगी
- विकासशील अर्थव्यवस्था की प्रमुख विशेषता है ? -कृषि पर अधिक निर्भरता
- भारत में राष्ट्रीय आय समित का गठन कब हुआ था ? -1949 ई०
- राष्ट्रीय आय का आकलन सबसे पहले किसने किया था ? -दादा भाई नैरोजी (SSC-CHSL-2014)
- राष्ट्रीय आय लेखा द्वारा किसका सम्पूर्ण आय और व्यय का अध्ययन होता है ? -अर्थव्यवस्था
- भारतीय अर्थव्यवस्था कैसी अर्थव्यवस्था है ? -मिश्रित अर्थव्यवस्था (Railway-2012)
- आय और उपभोग में किस प्रकार का संबंध है ? -प्रत्यक्ष संबंध
- राष्ट्रीय आय किसमें निर्मित की होती है ? -किसी उत्पाद गतिविधि द्वारा
- घटिया वस्तु के लिए मांग गिरती है जब -आय बढती है
- भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ मानी जाती है ? -कृषि
- भारत में कुल कृषि श्रमशक्ति का कितना प्रतिशत कृषि क्षेत्र में लगा हुआ है ? -52 %
- राष्ट्रीय नियोजन शक्ति का गठन कब किया गया था ? -1938 ई०
- सर्वोदय योजना कब और किसके द्वारा प्रस्तुत की गयी थी ? -श्री जय प्रकाश नारायण
- भारत में योजना आयोग का गठन कब हुआ था ? -15 मार्च 1950 ई०(SSC-CHSL-2010)
- भारत में योजना आयोग का नाम बदल कर निति आयोग कब किया गया ? -1 जनवरी 2015 (SSC-CHSL-2018)
- राष्ट्रिय विकास परिषद् का गठन कब किया गया था ? -6 अगस्त 1952
- योजना आयोग का अंतिम अनुमोदन किसके द्वारा किया जाता है ? -राष्ट्रीय विकास परिषद्
- निति आयोग का प्रधान अध्यक्ष कौन होते हैं ? -प्रधानमंत्री
- पंचवर्षीय योजना का गठन कब किया गया था ? -1 अप्रैल 1951
- पहली पंचवर्षीय योजना किसपर आधारित थी ? -कृषि
- दूसरी पंचवर्षीय योजना में किस पर सबसे ज्यादा प्रोत्साहन दिया गया था ? -भारी उद्योग
- किस पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य आर्थिक आत्म-निर्भरता थी ? - चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
- देश में किन तीन वर्ष की अवधि को 'योजना अवकाश कहा जाता है ? -1966-69
- भारतीय राष्ट्रीय आय का सबसे बड़ा अंश कहाँ से आता है ? -तृतीयक क्षेत्र से
- गरीबी हटाओ का नारा किस पंच वर्षीय योजना में जोड़ा गया ? -चौथी पंचवर्षीय योजना
- भारतीय जनता पार्टी द्वारा अनवरत योजना कहलाती है ? -1978-83 ई०
- भारत में दल-बदल कानून किस पंचवर्षीय योजना में लाया गया ? -10 वीं पंचवर्षीय योजना
0 Comments