Railway NTPC Exam Date|Bhartiy Railway update

Indian Railways will operate 80 special trails | Indian Railways: चलने वाली  हैं 80 स्पेशल ट्रेनें, रिजर्वेशन से पहले यहां चेक कर लें लिस्ट | Hindi  News, बिजनेस
Bhartiy Railway

       

रेलवे भर्ती परीक्षा  की प्रक्रिया शुरू की गयी 

दोस्तों जिसका हमें काफी दिनों से इन्तजार था उसका लम्बे संघर्ष के बाद आखिरकार हमें सफलता को हासिल करने का रास्ता साफ़ हो गया हैं| देश के लगभग 2.5 करोड़ अभ्यर्थियों ने रेलवे भर्ती बोर्ड में गार्ड,ऑफिस क्लर्क,स्टेनों आदि पदों के लिए आवेदन किया है|रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वी.के यादव ने बताया कि -कोरोना के प्रकोप के कारण यह भर्ती पूरी नहीं हो पायी है जिसकी प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गयी है | उन्होंने इस भर्ती को चुनौतीपूर्ण बताते हुए कहा कि ढाई करोड़ लोगो को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाकर और उन्हें फिर से घर वापसी के लिए एक बड़ा अभियान होगा लेकिन कोशिश यह है कि परीक्षार्थियों को जिले में अथवा आसपास जगहों पर ही परीक्षा केंद्र उपलब्ध कराएं जायें|

तीन श्रेणी में मांगे गए थे पदों के आवेदन 

इस भर्ती प्रक्रिया के आवेदन 2018 में मांगे गए थे जिसमें कुल तीन श्रेणियों में आवेदन किये गए इसमें पहली श्रेणी में नॉन-टेक्निकल दूसरी टेक्नीकल तथा तीसरी ग्रुप ए लेवल के पद हैं|नॉन-टेक्निकल में कुल 35028 पदों के लिए आवेदन हुए,दूसरी श्रेणीं में 1663पदों  के लिए आवेदन किये तथा तीसरी श्रेणीं में 103769 पदों के लिए आवेदन किये गए| इन सभी पदों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा कराई जायेगी|

परीक्षा कराने की तिथि घोषित 

 रेलवे ने लम्बे आरसे के बाद आखिरकार तिथि निश्चित कर दी है यह यह भर्ती प्रक्रिया 15 दिसम्बर से चालू कर दी जायेगी| हालाँकि इस प्रक्रिया में काफी चुनौती का सामना करना पड़ेगा लेकिन भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के लिए रेलवे ने तैयारी तेजी से शुरू कर दी है|
रेलवे देश में सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला एकमात्र सरकारी उपक्रम है जिसमें हर साल काफी संख्या में अभ्यर्थी रेलवे में आवेदन करते हैं| वर्तमान समय में कोरोना के संक्रमण के कारण रेलवे भर्ती नहीं करा पा रहा है लेकिन नीट और जेईई जैसी बड़ी परीक्षाओं के कारण रेलवे ने भी अपनी भर्ती प्रक्रिया को शुरू कर दिया है|
रेलवे भर्ती प्रक्रिया
रेलवे भर्ती प्रक्रिया कंप्यूटर बेस्ड -1 (prelims) तथा कंप्यूटर बेस्ड-2 (mains) आधार पर कराई जायेगी इसके बाद जिन अभ्यर्थियों ने स्टेनों के लिए आवेदन किया है उन्हें टाइपिंग टेस्ट से गुजरना होगा इसके बाद फाइनल मेरिट  आधार पर उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा| वेरिफिकेशन होने के बाद चयनित किये गए अभ्यर्थियों को मेडिकल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा /इसके बाद उनकी फाइनल नियुक्ति की जायेगी|
RRB NTPC CBT-1
CBT-1 में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं सभी प्रश्नों को हल करने का समय 90 मिनट है|General Awarenes से सम्बंधित 40 ,General  intelligence and Reasoning से 30 तथा mathematics से 30 प्रश्न  पूछे जायेंगें|
Time-90 Minutes

Section
Maximum Marks
General Awarenes
40
General Intelligence and Reasoning
30
Mathematics
30
Total Question
100

RRB NTPC CBT-2

CBT-2 में कुल 120 प्रश्न पूछे जाते हैं सभी प्रश्नों को हल करने का समय 120 मिनट है|General Awarenes से सम्बंधित 50 ,General  intelligence and Reasoning से 35 तथा mathematics से 35 प्रश्न  पूछे जायेंगें|
Time-90 Minutes

Section
Maximum Marks
General Awarenes
50
General Intelligence and Reasoning
35
Mathematics
35
Total Question
120

Post a Comment

0 Comments