आज के जमाने में सरकारी नौकरी होना तो बात ही अलग है वैसे बाकी सब चीजे छोड़ो पहले सरकारी नौकरी की जमकर तैयारी कर लो फिर देखा जाएगा आगे क्या करना है |ऐसी लाइन अक्सर बहुत से रिश्तेदारों से सुनी होगी यहाँ तक कि हमारी फैमली में भी ये सारी बातें अक्सर सुनते रहते हैं क्योंकि हमारे देश में रोजगार की अगर बात करें तो सबसे ज्यादा रोजगार के लिए लोग सरकारी नौकरी को पाना चाहते हैं|सरकारी नौकरी कैसे पायें?
सरकारी नौकरी पाना हर किसी का सपना होता है फिर चाहे वह नौकरी छोटी हो या बड़ी कोई फर्क नहीं पड़ता है और कई बार जब सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पढाई भी करनी होती है|
सरकारी नौकरी पाना लोगों की पहली पसंद होती है और अगर सरकारी नौकरी न मिले तोउसके बाद वह किसी कंपनी या खुद के बिजनेस की ओर ध्यान देते हैं क्योंकि हमारे देश में सरकारी नौकरियों का काफी ज्यादा महत्त्व है|
इसलिए लोग सरकारी नौकरी पाने की कोशिश करते हैं क्योंकि सरकारी नौकरी हमारे रिटायरमेंट के बाद भी हमें पैसे देती है और सरकारी नौकरी में पैसे भी अच्छे मिलते हैं और काम भी थोड़ा कम होता है|
लेकिन अगर हम बात करें प्राइवेट नौकरी की तो कहा जाता है कि प्राइवेट नौकरी में काम काफी ज्यादा होता है और बड़े-बड़े टारगेट्स होते हैं और पैसे भी उसी के हिसाब से मिलते हैं तथा रिटायर्मेंट के बाद भी हमें कुछ नहीं मिलता है इसलिए हमारे देश का हर युवा सरकारी नौकरी पाने की कतार में लगा रहता है और हमेशा वह जल्द से जल्द नौकरी पाने की इच्छा रखता है|
ऐसा आप भी चाहते होंगे कि आपको भी सरकारी नौकरी मिले जिसके लिए आप दिन रात मेहनत करते हैं लेकिन कई बार दिन-रात मेहनत करने के बाद भी आपको सरकारी नौकरी नहीं मिल पाती है क्योंकि हमारे देश में सरकारी नौकरी पाने की होड़ में हर कोई एक-दूसरे से आगे रहता है क्योंकि हमारे देश की जनसँख्या काफी ज्यादा है इसलिए नौकरी पाना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है |अगर हमारे देश में एक सरकारी नौकरी निकलती है तो उसके पीछे लगभग एक लाख से ज्यादा लोग फॉर्म अप्लाई करते हैं जिससे कि आपको सरकारी नौकरी नहीं मिल पाती है|
नमस्कार दोस्तों आज SpeedGK आपके लिए अलग-अलग विभागों में सरकारी नौकरी से सम्बंधित जानकारी लेकर आया है जिससे आप आसानी से किसी भी exam की तैयारी कर सकते हैं तो चलिए जानते है वे कौन-कौन सी नौकरियां हैं जिसमें आप अपना कैरियर बना सकते हैं|
पुलिस विभाग में नौकरी के अवसर कौन-कौन से हैं?
पुलिस विभाग की अगर बात करें तो आप पुलिस,पैरामिलिट्री,केन्द्रीय पुलिस सेवा और भारतीय सेना का exam clear करके आप सरकारी नौकरी को आसानी से पा सकते है|
अगर आप भारतीय पुलिस,भारतीय एयरफोर्स,नेवी पैरामिलिट्री आदि जैसी कोई सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी बॉडी फिटनेस पर ध्यान देना होगा इन सभी के अपने अलग-अलग विभाग होते हैं उन विभागों के हिसाब से ही इनके विभिन्न पदों पर ही भर्तियाँ निकलती हैं तो इसके लिए आप Apply कर सकते हैं| ये भर्तियाँ 8वीं से लेकर ग्रेजुएशन तक के छात्रों के लिए होती हैं|
NDA की भर्ती की तैयारी कैसे करें ?
NDA की तैयारी करके उसका exam क्लियर करके आप सरकारी नौकरी पा सकते हैं और आर्मी ऑफिसर बन सकते हैं इसमें सिपाही से लेकर अधिकारी तक के पद पर नौकरी मिल सकती है इसके लिए आप पढ़ाई के साथ-साथ आपको मोबाइल,रेडियो,टीवी,इंटरनेट से जुड़े रहना जरूरी है आप हमारे इसी ब्लॉग से भी काफी सारी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि इसमें कई बार कुछ ऐसी जानकारी होती हैं जो आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण(important) होती हैं क्योंकि ये सारी जानकारियां आपको इन सभी में अपना कैरियर बनाने के लिए काफी मदद करती हैं|
सरकारी बैंक में नौकरी पाने का अवसर कौन-कौन से हैं?
यदि आप सरकारी बैंक में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आज के समय में किसी भी तरह की सरकारी बैंक या कॉर्पोरेट सोसाइटी में हमारे देश का हर यूवा बैंक में नौकरी पाना बहुत पसंद करता है तो इसके लिए आपको IBPS(Institute of Banking Personal Examination)का exam देना होता है| ये exam साल में एक बार होता है जो कि बैंकिंग क्लर्क और ऑफिसर के लिए होता है तो आप इसकी तैयारी कर सकते हैं| बैंकिंग exam में IBPS PO और SBI PO की बात करें तो जब आप इस exam को पास कर लेते हैं तो IBPS के अधिकारी आपको आपके द्वारा चुने गए Bank नियुक्त कर सकते हैं|
अगर आप भी बैंक में नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको बहुत मेहनत करनी होती है इसके साथ-साथ आप किसी कोचिंग सेंटर से कोचिंग भी ले सकते हैं तथा पुराने exam paper को solve करके भी आप इस exam को पास कर सकते हैं जिससे कि आपको बैंक में जल्दी से जल्दी नौकरी मिल जाए|
प्रशासनिक अधिकारी में कैरियर कैसे बनायें?
प्रशासनिक विभाग में कैरियर की अगर बात करें तो आज भी भारत में काफी सारे लोगों को ये नहीं पता है कि प्रशासनिक विभाग क्या होता है| आज भी हमारे देश में ज्यादातर लोग इसका मतलब IAS और PCS से समझते हैं तो अगर आप यहाँ पर अपना कैरियर प्रशासनिक विभाग में बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ग्ररेजुएशन होना बहुत ही जरूरी है इसके बाद में ही आप अपना कैरियर प्रशासनिक विभाग में बना सकते हैं|जिसके बाद आपको UPSC द्वारा संचालित Exam क्लियर करना होगा| इस तरह के exam देने के बाद आप कलेक्टर,कमिश्नर आदि बन सकते हैं| इसके लिए आपको काफी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत होती है| प्रशासनिक विभाग आपको कैरियर बनाने के लिए राज्य स्तर और केंद्र स्तर दोनों पर मौका देता है|
केंद्र सरकार के विभागों में जॉब के अवसर
अगर आप राज्य स्तर पर कम नहीं करना चाहते और आप केंद्र स्तर में कैरियर बनाना चाहते हैं तो आप विभिन्न प्रकार के पदों पर नौकरी के लिए Apply कर सकते हैं| इसके लिए SSC द्वारा आयोजित विभिन्न पदों पर पोस्ट की जाती है जैसे-CGL,CHSL,JE,CAPF आदि इन सभी के लिए आप अलग-अलग तरह के exam को यदि पास कर लेते हैं तो उसके बाद आपको कोमर्शियल टैक्स ऑफिसर,फ़ूड इंस्पेक्टर,इनकम टैक्स ऑफिसर जैसे बड़े पदों के लिए चुना जाता है लेकिन इस exam को पास करने के लिए आपको बहुत सारी मेहनत करने की जरूरत होती है और अगर आप इसमें अगर कैरियर बनाना चाहते हैं तो आप Blog से अपनी तैयारी कर सकते हैं साथ सी साथ आपको रेडियो,टीवी,news paper से जुड़े रहना भी काफी जरूरी है|
ssc की तैयारी कैसे करें, विस्तार से जानने के लिए Click करें |
राज्य सरकार के विभागों में नौकरियां कौन-कौन सी निकलतीं हैं?
अगर आप राज्य स्तर पर नौकरी करना चाहते हैं तो उसके लिए UPSSSC विभाग समय-समय पर विभिन्न पदों की भर्तियाँ निकलता है जैसे कि लिपिक,कनिष्ठ,लेखपाल,अमीन,आशुलिपिक आदि और अगर आप ये exam पास कर लेते हैं तो इन सभी पदों पर नियुक्त किया जाता है इन सारी जानकारी के लिए आप विभाग से जुडी वेबसाइट पर जा सकते हैं और समय-समय पर जानकारी ले सकते हैं और जब फॉर्म निकले तो इन फॉर्म को Apply करते रहना चाहिए|
भारतीय रेलवे में करियर कैसे बनायें?
अगर आप रेलवे विभाग में नौकरी करना चाहते हैं तो इसके लिए रेलवे विभाग द्वारा समय-समय पर बहुत सारे पदों पर नियुक्तियां करता रहता है| इसके लिए रेलवे विभाग अलग-अलग exam करवाता है जिसके बाद अगर आप exam को पास कर लेते हैं तो आपको रेलवे विभाग में विभिन्न पदों पर नियुक्त करते हैं इसके लिए आप रेलवे विभाग से जुडी वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और exam को पास करने के लिए रेलवे विभाग से जुडी किताबे,ब्लॉग या पुराने पेपर पढ़ सकते हैं|
रेलवे से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों को पढ़ने के लिए यहाँ पर click करें
दोस्तों इस तरह से बहुत से ऐसे विभाग हैं जो समय-समय पर वेबसाइट,इंटरनेट के माध्यम से विज्ञापन के माध्यम से भर्तियाँ निकालते रहते हैं और आपको उन फार्म को Apply करते रहना चाहिए और नौकरियों से सम्बंधित विज्ञापन जानकारी इंटरनेट,टीवी,रेडियों,न्यूज पेपर पर पढ़ते रहें ताकि आपको exam में उन सभी जानकारियों की सहायता मिले|
इस तरह की exam की तैयारी के लिए आप अपना एक समय बनाकर Time table के अनुसार पढ़ाई करें और पुराने exam paper को देखते रहें या किसी ऐसे आदमी से exam के बारे में जानकारी लें जिसने पहले ये exam पास किया है और आप अपनी सारी तैयारी एक शांत माहौल में करें जहाँ पर शोर-शराबा न हो|
जिस विषय में आप ज्यादा कमजोर हैं उस विषय में ज्यादा समय दें और सारे सब्जेक्ट को एक पैटर्न बनाकर पढ़ें कहने का मतलब है ये है कि जो आपने लक्ष्य निर्धारित किया है कि हमें ये exam पास करना है तो हो सकता है शुरुआत में आपको ये लक्ष्य काफी बड़ा लगे इसलिए उसे छोटे-छोटे पार्ट्स में बांटकर पढ़ें जैसे-जैसे आप छोटे-छोटे पार्ट्स कम्पलीट करते जायेंगे वैसे-वैसे आपका कॉन्फिडेंस लेवल काफी ज्यादा बढ़ जायेगा और आपको महसूस होगा कि इतना हमने कर लिया है और अब तो इतना ही बचा है तो इस तरह से छोटे-छोटे लक्ष्य को क्लियर करते हुए आप बड़े लक्ष्य को भी प्राप्त कर लेंगें और अगर आप ऐसा करते हैं निश्चित ही आप सरकारी नौकरी पा सकते हैं|
ये ब्लॉग पढ़कर आपको कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं और अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया तो हमें फॉलो करें|
1 Comments