भारत सरकार द्वारा चलायी जाने वाली प्रमुख योजनायें | Important Plan of Indian Government

 भारत सरकार की प्रमुख योजनायें | Major Government of India Schemes

दोस्तों भारत सरकार द्वारा समय-समय पर ऐसी महत्वपूर्ण योजनायें चलायी जाती हैं जो देश के सर्वागीण विकास में काफी अहम भूमिका निभाती है तथा देश के गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की उन्नति में भी काफी मदद करती हैं | 
भारत सरकार द्वारा चलायी जाने वाली प्रमुख योजनायें | Important Plan of Indian Government
Bharat Sarkar ki Important Plan
इस कंटेंट में आप लोगों को सरकार द्वारा चलायी जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी दी जारी रही है इन्हें आपको जरूर पढ़ना चाहिए |

योजनायें

शुरुआत

उद्देश्य

प्रधानमंत्री आवास योजना

25 Jun 2015

शहरी एंव ग्रामीण क्षेत्रों में पक्के घर मुहैया कराना

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

8 April 2015

रोजगार देना एवं बेरोजगारी दूर करना

नदी जोड़ो योजना

2003

जल संरक्षण

सामुदायिक योजना

1952

कृषिपशुपालनसिचाईंशिक्षापंचायतों का विकास आदि

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना

25 Dic 2000

नई सडकों को गांवों से जोड़ना

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना

9 May 2015

18 वर्ष से 50 वर्ष तक की आयु वाले को 2 लाख का जीवन बीमा कवर

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

9 May 2015

18 वर्ष से 70 वर्ष के बीच आयु वालों को  दुर्घटना बीमा

अटल पेंशन योजना

9 May 2015

60 वर्ष की आयु होने पर अंशदान के आधार प्रतिमाह 1000,2000 या 3000 की पेंशन

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

1 May 2016

स्वच्छ ईधन बेहतर जीवन

 

स्वच्छ भारत अभियान (Svachh Bharat abhiyan)

भारत में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत 2 अक्टूबर 2014 को गाँधी जयंती के दिन भारत के प्रधानमन्त्री जी द्वारा की गयी | माननीय प्रधानमन्त्री जी ने दो भारतीय महापुरुषों महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमन्त्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देते हुए महात्मा गाँधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने की बात कही| सन 2019 तक उनके स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने की बात कही|

स्वच्छ भारत योजना का उद्देश्य 

स्वच्छ भारत योजना का मुख्य लक्ष्य 2019 तक हर शहर हर गाँव को स्वच्छ बनाना,पीने के साफ पानी की व्यवस्था करना,पक्के शौचालयों का निर्माण करना और कचरा निपटाने की ठोस व्यवस्था करना था| 

इस योजना पर लगभग 1.96 लाख रुपये खर्च किये गए|इसमें 1.34 लाख करोंड़ गांवों में,11 करोंड़ पक्के शौचालय बनाने में खर्च हुए तथा 62 हजार करोंड़ से शहरों में 5.4  लाख सार्वजानिक शौचालय बनाने में खर्च होंगें| इससे भारत में खुले में मलत्याग की समस्या का जड़ से उन्मूलन होगा तथा हाथों में मल की सफाई वाली व्यवस्था का भी समापन होगा इससे लोगों के व्यवहार में बदलाव लाकर अच्छे स्वास्थ्य के विषय में जागरूक किया गया जायेगा |

इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सभी देशवासियों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की| साथ ही लोगों का उत्साहवर्द्धन करते हुए उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान की 125 करोंड़ जनता ने यदि यह संकल्प लिया तो यह संपन्न होने में देर न लगेगी|इस अभियान के लिए उन्होंने एक स्लोगन भी दिया "न तो गंदगी करेंगे और न गन्दगी करने देंगे" साथ ही इस कार्य के लिए उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों के प्रभावशाली लोगों जैसे-सचिन तेंदुलकर,अमिताभ बच्चन,मुकेश अम्बानी आदि को जोड़ उन्हें नवरत्न की संज्ञा दी|

स्वच्छ भारत अभियान के सफल होने से स्वास्थ्य की समस्याओं को दूर करने में मदद मिलेगी साथ ही इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा| बीमारियों में छुटकारा तथा खुशहाल समाज का निर्माण होगा| इसके साथ ही हम अपने आने वाली पीढ़ियों को एक अच्छा जीवन दे सकते हैं तथा वातावरण को खुशनुमा बना कर हर व्यक्ति गर्व का अनुभव कर सकता है| साफ़ सुथरे में रहने से तनाव कम हो जाता है|स्वच्छ भारत अभियान कोई नया अभियान नहीं है बल्कि इससे पूर्व भी स्वच्छता से सम्बंधित अनेक कार्यक्रम निर्मल भारत अभियान जैसे कार्यक्रम सरकार दारा चलाए गए लेकिन प्रश्न यह है कि किसी भी योजना के बना देने भर से सफल नहीं हो सकती जब तक कि उसे राजनितिक प्रशासनिक और नागरिक स्तर पर व्यापक सहयोग न मिले इसलिए आवश्यकता इस बात की है कि इसके लिए सभी लोगों को एक साथ आकर सहभागिता दिखाना होगा तभी गाँधी के स्वच्छ भारत का सपना पूरा होगा|

प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Aawas yojna)

प्रधानमंत्री आवास योजना भारत सरकार द्वारा चलायी जाने वाली महत्वपूर्ण योजना है | इस योजना के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे परिवार जिनके पास घर नहीं है या कच्चे घर जो घास-फूस से बने हैं उन्हें सरकार द्वारा पक्का घर मुहैया कराया जाता है|
इस योजना की शुरुआत 25 जून 2015 से की गयी थी |इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा धनराशी सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाती है|

प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता 

  • ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय 3 लाख से कम है|
  • जिनके पास देश के अन्दर कहीं भी पक्का घर न हो|
  • पहले कभी किसी भी आवास योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार का अनुदान न मिला हो|
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए|

प्रधानमन्त्री मुद्रा योजना (PMMY)

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना भारत सरकार द्वारा रोजगार देने तथा बेरोजगारी दूर करने तथा अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने के उद्देश्य से एक महत्वाकांक्षी योजना है| इस योजना का उद्धेश्य छोटे और मझोले व्यवसायियों को तथा नए उद्यमियों को व्यावसायिक इकाइयां स्थापित कराने के लिए कम ऋण पर धन उपलब्ध कराना है| मुद्रा की स्थापना नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कम्पनी के रूप में की गयी|

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि 5.7 करोड़ छोटी व्यावसायिक इकाइयों के माध्यम से १2 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार मिला हुआ है|इनमें से अधिकाँश व्यावसायिक इकाईयां अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्गों द्वारा संचालित हैं| 

राष्ट्रीय विकास योजना को तीव्र गति से चलाने हेतु इस योजना की घोषणा संघीय बजट 2015-16 के तहत की गयी थी तथा 8 अप्रैल 2015 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रधानमन्त्री द्वारा 'प्रधानमन्त्री मुद्रा योजना' का शुभारम्भ किया गया| 

प्रधानमन्त्री मुद्रा योजना के तहत युवाओं को स्वरोजगार हेतु 10 लाख रूपये तक का ऋण कम ब्याज दर पर उपलब्ध कराएगा| इस योजना के तहत ऋण लेने वाले को मुद्रा कार्ड भी उपलब्ध कराया जाएगा|

इस योजना के तहत व्यवसायिकों को प्रदान किये जाने वाले ऋणों को तीन भागों में वर्गीकृत किया गया है|

  1. शिशु 

    इसके तहत किसी भी व्यक्ति को 50 हजार तक का ऋण मिलेगा|
  2. किशोर 

    इसके तहत किसी व्यक्ति को 50 हजार से 10 लाख तक का ऋण मिल सकेगा|
  3. तरुण 

    कोई भी व्यक्ति जो पहले से व्यावसायिक क्षेत्र में कार्यरत है|इस योजना का लाभ आसानी से ले सकता है|
    6 जनवरी 2016 को मुद्रा योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले ऋणों के लिए 'ऋण गारंटी कोष' की स्थापना को स्वीकृति प्रदान की गयी है|

नदी जोड़ो परियोजना (River Link Project)

ये परियोजना विभिन्न भागों में व्याप्त जल संकट की समस्या के समाधान हेतु अक्टूबर 2002 में सरकार द्वारा 'नदी जोड़ो परियोजना' की घोषणा की गयी जिस पर कार्य 2003 में शुरू हुआ| परियोजना के केंद्र में देश के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में एक ही समय बाढ़ और सूखा जैसी समस्यायें उत्पन्न होती हैं| प्राकृतिक आपदाओं के स्वरूप की विविधता और व्यापकता के कारण बड़े स्तर पर धन-जन एवं संसाधन की हानि होती है इसलिए यह स्वीकार किया गया कि नदियों का अनियंत्रित बहाव इस समग्र विनाश का एक महत्वपूर्ण कारण है| अगर इन नदियों की धाराओं को सुनियोजित तरीके से आपस में जोड़ा जाए तो इस प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं की तीव्रता को काफी हद तक कम किया जा सकता है|

सामुदायिक विकास योजना (Community development plan)

गांवों के सर्वागीण विकास के उद्देश्य से देश में सन 1952 से सामुदायिक विकास योजना आरम्भ की गयी| सामुदायिक विकास आत्म-सहायता का कार्यक्रम है अर्थात जनता स्वयं ही योजनायें बनाए और उन्हें कार्यान्वित करें तथा सरकार की ओर से केवल तकनीकी मार्गदर्शन एवं वित्तीय सहायता ही मिले| अन्य शब्दों में कहे तो सामुदायिक विकास में कृषि, पशुपालन, सिचाईं, सहकारिता, स्वास्थ्य,शिक्षा, ग्राम पंचायत तथा ग्रामीण जीवन के सभी पक्ष सम्मिलित होते हैं|
 

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY)

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 25 दिसम्बर 2000 से प्रारंभ की गयी|इस योजना का प्रमुख उद्देश्य नयी  सडकों के निर्माण पर था| इसके लिए सन 2007 तक लगभग 1 लाख गांवों को सडकों से जोड़ने का प्रस्ताव था यद्यपि इस कार्यक्रम के अंतर्गत मौजूदा सडकों की मरम्मत करने की अनुमति भी दी गयी|
यह कार्यक्रम सभी राज्यों तथा 6 संघ राज्य क्षेत्रों में निष्पादित किया जा रहा है|

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना की शुरुआत 9 मई 2015 से हुई थी इस योजना के अंतर्गत 18 वर्ष से 50 वर्ष तक के आयु वर्ग के लोगों के लिए ₹200000 तक का जीवन कवर बीमा दिया जाएगा बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर ₹200000 किसी भी कारण से दिया जाएगा I

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

इस योजना की शुरुआत 9 मई 2015 से हुई थी इस योजना के अंतर्गत 18 से 70 वर्ष तक की आयु वर्ग के लोगों के लिए ₹200000 दुर्घटना में मृत्यु और पूर्ण विकलांगता होने पर प्रदान किया जायेगा I

अटल पेंशन योजना 

इस योजना की शुरुआत 9 मई 2015 से हुई थी इस योजना के अंतर्गत अभिदाता अपने अंशदान जो एपीवाई में शामिल होने की आयु के लिए अलग-अलग होगा जिसके आधार पर 60 वर्ष की आयु होने पर ₹1000 प्रति माह ₹2000 प्रतिमाह या ₹3000 प्रतिमाह या ₹4000 प्रति माह का निर्धारित पेंशन प्राप्त करेंगे  जिनकी  न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष होगी ।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का उद्देश्य 'स्वच्छ ईधन बेहतर जीवन' से है | इस योजना योजना की शुरुआत 1 मई 2016 से की गयी थी| 

इस योजना के अंतर्गत ऐसे गरीब परिवार जिनकी आर्थिक स्थित बेहतर नहीं है उन परिवार की महिलाओं को भारत सरकार द्वारा फ्री में गैस सिलेंडर और चूल्हा उपलब्ध कराया जाता है|

प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 12 सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी भी प्रदान की जाती है |

योजनाओं से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न 

1.बेटी बचाओं-बेटी बचाओ योजना कब शुरू हुई थी?    -22 जनवरी 2015 

2.नरेगा अधिनियम कब लाया गया था ?  -  2 अप्रैल 2006 

3.प्रधानमंत्री आवास योजना का वित्त वितरण का अनुपात का है ? -60:40 

4.सामुदायिक विकास कार्यक्रम कब शुरू हुआ था? -1952    

5. स्वर्ण जयंती स्वरोजगार योजना कार्यक्रम ? -1 अप्रैल 1999 

6.फ़ूड फॉर वर्क प्रोग्राम प्रथम बार कब लाये गएँ? -1977 

7.भारत निर्माण कार्यक्रम कब शुरू हुआ ? -दिसंबर 2005 

8.सांसद आदर्श ग्राम योजना 2024 तक प्रत्येक सांसद को कितने गाँव विकसित करते हैं? -8 

9.जन धन योजना कब शुरू हुई?    -28 अगस्त 2014 (मेरा खाता भाग्य विधाता)  

10.उज्ज्वला योजना कब शुरू हुई ? -1 मई 2016 (स्वच्छ ईंधन बेहतर जीवन )

11. मेक इन इंडिया मिशन कब लांच किया  गया था?    -25 सितम्बर 2014 

12.सौभाग्य योजना कब लांच की गयी? -25 सितम्बर 2017  

13.नमामि गंगे योजना कब शुरू की गयी? -2014

14.आयुष्मान भारत योजना कब चालू की गयी?-23 सितम्बर 2018

15.प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कब लांच की गयी? -25 सितम्बर 2000

16.प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कब लांच की गयी थी?-13 जनवरी 2016

17.कस्तूरबा गाँधी शिक्षा योजना कब लागू की गयी?-2004 

18.राष्ट्रीय ग्रामीण  मिशन कब लांच किया गया था? - 2011 

19.किसान रथ योजना कब लांच की गयी?- 17 अप्रैल 2020 

20.वन्दे मातरम योजना कब लांच की गयी? - 9 फरवरी 2004

21. प्रधानमंत्री आवास योजना कब लांच की गयी? - 25 जून 2015

22.कौशल भारत कार्यक्रम कब लांच की गयी?- 15 जुलाई 2015

23.राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम कब लांच किया गया?- 2019 (मथुरा )

24.शहरी वन लगाने की योजना कब शुरू की गयी?- 23 जून 1993 

25.शहरी वन लगाने की योजना कब शुरू की गयी?- 23 जून 1993


दोस्तों कैसा लगा मेरा कंटेंट पढ़कर, यदि आपको अच्छा लगा और काफी कुछ सीखने को मिला तो हमें जरूर बताएं ताकि हम और इसी तरह के बेहतर कंटेंट जो आपकी परीक्षा के लिए जरूरी है सब लेकर आयें जिससे आप आसानी से किसी भी परीक्षा को पास कर सकें|  

Post a Comment

0 Comments