UPSSSC PET-2023 : परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी जल्दी करें आवेदन

 PET परीक्षा के आवेदन की तिथि जारी हो चुकी है जिसके आवेदन की तिथि 01 /08 /2023 तथा अंतिम तिथि 30/08/2023 आवेदन करने के पश्चात यदि आवेदन में त्रुटि पायी जाती है तो उसकी अंतिम तिथि 06/09/2023 निर्धारित की गयी है इसके बाद आवेदन में किसी भी प्रकार का संसोधन नहीं कर सकते हैं इसलिए आवेदन को सोच समझकर ही भरें | 

इसमें आवेदन किस प्रकार से करना है उसकी सारी जानकारी प्रदान की जाएगी इसलिए इसे पूरा पढ़ें जिससे आपको फॉर्म भरने में आसानी हो | 

PET (Preliminary Eligibility Test) परीक्षा UPSSSC-उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन बोर्ड के अंतर्गत सम्मिलित की जाने वाली परीक्षा है इस परीक्षा को पास करने के बाद UPSSSC के अंतर्गत समूह 'ग' की जितनी भी परीक्षाएं आयोजित की जाती है उसमें वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगें जिन्होंने PET परीक्षा पास की होगी | 

दोस्तों आप लोगों को ये समझ नहीं आ रहा होगा कि ये PET परीक्षा क्या है इसे पास करने से क्या होगा तथा इसे पास करने के फायदे क्या हैं तो मैं आप लोगों को विस्तार से जानकारी प्रदान करूँगा आप लोग बस पढ़ते जाइये | 

PET जिसका पूरा नाम Preliminary Eligibility Test है, इसके पहले UPSSSC द्वारा समूह 'ग' की भर्तियों के लिए जैसे-लेखपाल, चकबंदी लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी, जूनियर असिस्टेंस आदि भर्ती पद के अनुसार सिलेबस तय करके हो जाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा | 

सबसे पहले आपको PET परीक्षा पास करनी होगी इसके बाद ही आप समूह 'ग' की समस्त भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे | PET परीक्षा को अनिवार्य करते हुए UPSSSC द्वारा नॉटिफिकेशन (Notification) भी जारी कर दिया गया है | 

आप अधिक जानकारी के लिए UPSSSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं |

UP PET  की परीक्षा कब-कब कराई जाएगी ?

दोस्तों PET परीक्षा UPSSSC आयोग द्वारा वर्ष में दो बार करायी जाती है जिसे पास करने के बाद आप एक वर्ष तक समूह 'ग' की भर्तियों के लिये आप आवेदन कर सकते हैं | एक वर्ष की अवधि के बाद आपको पुनः PET परीक्षा को पास करना होगा | 

इस परीक्षा की तारीख आ गयी है आप अपना फॉर्म जल्द से जल्द भरने का प्रयास करें क्योंकि बाद में सर्वर busy हो जाने पर काफी सारी दिक्कतों का समना करना पड़ता है और कई उम्मीदवारों का फॉर्म छूट जाता है | 

Official Website

http://upsssc.gov.in/

 Exam Name 

  UPPET(Preliminary Eligibility Test)

 Application Date

 01/08/2023

 Last Date

 30/08/2023

 Correction Date

 06/09/2023

Fee Payment 

 General/OBC-185,SC/ST-95,Divyang-25

 Admit Card Date 

Before Exam

Board Name

UPSSSC(Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission)

Exam Name

 UPPET (Uttar Pradesh Preliminary Eligibility Test)


परीक्षा पास करने की योग्यता/आयु सीमा (Eligibility/Age Limit to Pass the Exam)

PET परीक्षा पास करने की आयु सीमा 18 वर्ष से 40 तक रखी गयी है तथा इस परीक्षा को देने के लिए अभ्यर्थी की योग्यता कम से कम  हाई स्कूल होना चाहिए |

परीक्षा को पास करने के फायदे (Benefits of Passing the Exam)

पहले जब UPSSSC द्वारा भर्ती निकाली जाती थी तब भारी मात्रा में आवेदन प्राप्त होने के कारण सरकार को परीक्षा कराना काफी मुश्किल होता था इसलिए सरकार द्वारा PET परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया| 

 PET परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थी 1 वर्ष तक UPSSSC के अंतर्गत निकलने वाली भर्तियों में आवेदन कर सकता है इससे सभी  अभ्यर्थी को बार-बार परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होगी|

परीक्षा का पैटर्न (Exam Pattern of UPSSSC PET)

  • PET परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी जिसमें कुल 100 प्रश्न  होंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित किया गया है इस प्रकार अधिकतम 100 अंक का पेपर होगा| 
  • परीक्षा का लेवल High School या Intermediate Level का होगा | 
  • परीक्षा में Negative Marks का भी प्रावधान रखा गया है जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/4 या 0.25 अंक काटा जायेगा|  
  • मेरिट के अनुसार परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को लिस्ट किया जायेगा |

Sr.

Subject

Marks

 1.

भारतीय इतिहास (Indian History)         

 05

 2.

 भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन (Indian History Movement)

 05

 3.

 भूगोल (Bhugol)

 05

 4.

 भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy)

 05

 5.

 भारतीय संविधान एवं लोक प्रशासन (Indian Constitution and Public Administration)

 05

 6.

 समान्य विज्ञान (General Science)

 05

 7.

 प्रारंभिक अंकगणित (Elementary Arithmetic)

 05

 8.

 सामान्य हिंदी (General Hindi)

 05

 9.

 सामान्य अंग्रेजी (General English)

05 

 10.

 तर्क एवं तर्कशक्ति (Logic and Reasoning)

 05

 11.

 समसामयिक (Current Affairs)

 10

 12.

 सामान्य जागरूकता (General Awareness)

 10

 13.

 अपठित हिंदी गद्यांश का विवेचन एवं विश्लेषण -02 गद्यांश  

 10

 14.

 ग्राफ की आख्या एवं विश्लेषण ग्राफ 

 10

 15.

 तालिका की आख्या एवं विश्लेषण-02 तालिकाएँ 

 10

आवेदन करने की प्रक्रिया (Process to Online)

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले UPSSSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर PET रजिस्ट्रेशन करने के लिए  निम्न स्टेप्स फॉलो करना होगा |

1

कैंडीडेट रजिस्ट्रेशन (Candidate Registration)

2

फोटो और साइन अपलोड (Photo upload & Sign Upload)

3

फार्म के शेष विवरण को भरें (Filling Remaining Part of Farm)

4

फीस का भुगतान करना और फाइनल सबमिट करना (Fee Payment and Final Submit Application)

5

आवेदन फ़ार्म का प्रिंटआउट प्राप्त करना (Print Application)

कैंडिडेट रजिस्ट्रशन (Candidate Registration )

सबसे पहले आपको UPSSSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद उसमें Candidate registration ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | 
रजिस्ट्रेशन पेज पर जाने से पहले यदि आपने पहले PET का फॉर्म भरा तो तो आपको Yes ऑप्शन पर क्लिक करना होगा यदि नहीं तो No ऑप्शन पर क्लिक करके Proceed ऑप्शन पर क्लिक आगे बढ़ें | 
इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन का पेज ओपन हो जायेगा जिसमें आपको अपनी निजी जानकारी भरनी होगी जैसे-नाम, पिता का नाम, माता का नाम, मोबाइल, जीमेल, जन्मतिथि तथा समस्त शैक्षिक योग्यता 

सभी जानकारी  भरने की बाद आपको वेरिफिकेशन कोड जो मोबाइल या जीमेल पर भेजा जायेगा उसे डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा | 
फॉर्म के सबमिट होने के बाद आपको रजिस्ट्रशन स्लिप दिखाई देगी जिसका आप प्रिंटआउट निकाल सकते हैं | 

नोट:- यदि किसी कारणवश आप प्रिंटआउट निकालने में असमर्थ हो जाते हैं तो आप इसे बाद में भी अपना registration number डालकर निकाल सकते हैं | 


फोटो तथा हस्ताक्षर कैसे upload करें ?

फोटो अपलोड करते समय अभ्यर्थी को निम्न बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए -
  • चेहरे की छवि स्पस्ष्ट होनी चाहिए उसमें किसी भी प्रकार की छाया नहीं होनी चाहिए | 
  • चेहरे के दोनों तरफ कानों को स्पष्ट रूप से दिखना चाहिए | 
  • यदि आप आखों में प्रॉब्लम की वजह से चश्मा लगाते हैं तो आँखें साफ़ दिखनी चाहिए इसमें किसी भी प्रकार का रंगीन चश्मा नहीं होना चाहिए | 
  • आखें खुली व मुँह बंद होना चाहिए | 
  • पृष्टभूमि सादी सफ़ेद या हल्के ग्रे रंग की होनी चाहिए | 
  • फोटो का साइज 3.5 सेमी X 4. 5 जो कि jpeg, jpg फॉर्मेट तथा फ़ाइल का आकार अधिकतम 50KB में होना चाहिए जिसमें लगभग 70% चेहरा साफ़ दिखाई देना चाहिए | 
  • फोटो नवीनतम हो जो लगभग 6 महीने के भीतर की होनी चाहिए | 
हस्ताक्षर की अगर बात करें तो हस्ताक्षर का साइज 3.5 सेमी X 1.5 सेमी जो कि jpeg, jpg फॉर्मेट में होना चाहिए जिसका अधिकतम साइज ३०KB होना चाहिए | 

नोट : अभ्यर्थी का हस्ताक्षर कैपिटल लेटर में नहीं होना चाहिए तथा हस्ताक्षर स्वयं की हस्तलिपि होना चाहिए | 

फॉर्म के शेष विवरण को कैसे भरें ?

इसमें आपको स्थायी पता और पत्र व्यवहार का पाता जैसी चीजों को भरना होगा इसके बाद Declaration के check box को टिक करके Submit बटन पर क्लिक करना होगा | 

फीस का भुगतान और फाइनल SUBMIT कैसे करें ?

 फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से जैसे Credit Card/Debit Card,Internet Banking या चालान के माध्यम से करना होगा | 
अभ्यर्थी द्वारा यदि अन्य किसी माध्यम से भुगतान करता है  तो वह मान्य नहीं होगा | शुल्क का भुगतान करने के पश्चात एक Receipt का प्रिंटआउट आप प्राप्त कर सकते हैं | 

यदि आवेदन कर्ता द्वारा रजिस्ट्रेशन के समय किसी भी केटेगरी में गलत जानकारी भर गयी है तो ऐसी स्थिति में आवेदक शुल्क जमा करने से पहले सुधार कर सकता है इसके बाद निर्धारित शुल्क का भुगतान करेगा| ध्यान रहे शुल्क जमा करने के बाद आवेदक किसी भी प्रकार का सुधार आवेदन में नहीं कर सकेगा |

शुल्क भुगतान की प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी जिसमें क्रेडिट कार्ड,डेबिट कार्ड, UPI या अन्य किसी भी माध्यम से भुगतान कर सकते हैं| इसके बाद आप अपना फाइनल प्रिंट आउट प्राप्त कर सकते हैं |

Post a Comment

0 Comments