SSC Exam की तैयारी कैसे करें ? - जानने के लिए क्लिक करें

 दोस्तों हम सभी जानते हैं कि आजकल नौकरी पाना कितना मुश्किल हो गया है खासतौर पर सरकारी नौकरी, सरकारी नौकरी मिलने का एक माध्यम है ssc, लेकिन आपके मन में सवाल होगा कि SSC  क्या है? यह परीक्षा कौन दे सकता है? और कब यह परीक्षा होती है? एग्जाम की तैयारी कैसे करें? क्या पढ़ाया जाए? कोचिंग कहां से ली जाए? इस प्रकार के भ्रम आपके मन में बने होंगे तो चलिए हम आपको इन्हीं सभी सवालों के जवाब देने के लिए हाजिर हैं हम इस Content में आपको विस्तार से सारी जानकारी देने का प्रयास करेंगे तो चलिए शुरू करते हैं |

SSC Exam की तैयारी कैसे करें ?
SSC Exam की तैयारी

SSC यानि (Staff Selection Commission) एक बोर्ड है जो कि सरकार के मंत्रालयों और अन्य विभागों में ग्रुप -B एवं ग्रुप -C  के कर्मचारियों का चयन करता है SSC  का Exam प्रत्येक वर्ष में दो बार होने वाले Exam है SSC एग्जाम के माध्यम से Government of India के अलग-अलग डिपार्टमेंट में नौकरियां निकलती हैं | इसमें कौन-कौन सी नौकरियां निकलती है इसकी चर्चा हम इसी Content में विस्तार से करेंगे |

नौकरी लगने के बाद आपको 30000 से लेकर के 55000 तक की सैलरी मिल सकती आपकी सैलरी आपके मार्क्स और आपके पोजिशनिंग की जगह पर निर्भर करती है आइए जानते हैं कि इस Exam को कौन दे सकता है?

SSC  का एग्जाम कौन दे सकता है?

कोई भी स्टूडेंट जो भारत का निवासी हो और 10वीं 12वीं या ग्रेजुएशन पास करता है, एग्जाम को दे सकता है|

इस एग्जाम की Age Limit  आपकी Post Choice और आपकी Category पर निर्भर करती है|

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रयासों की संख्या पर कोई सीमा नहीं है इसलिए आप अपनी उम्र सीमा समाप्त होने तक कितनी भी बार चाहे आवेदन कर सकते हैं|

SSC की परीक्षा कब होती है?

यह परीक्षा वर्ष में दो बार होती है इसलिए अपनी तैयारी को बेहतर बना कर जल्द ही आप SSC बोर्ड के माध्यम से पास होकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के मंत्रालयों में विभिन्न पदों पर जा सकते हैं। आप अपना टारगेट निश्चित करके अपनी तैयारी को पूरा कर सकते हैं | 

SSC में कौन-कौन सी परीक्षाएं होती है?


SSC में विभिन्न पदों के लिए निम्नलिखित माध्यम से परीक्षाएं करवाती है|

SSC CGL :- यह एक Combine Graduate Level की परीक्षा होती है | इस वैकेंसी की एलिजिबिलिटी ग्रेजुएशन पास होती है और Age limit 18 से 27 वर्ष तक होती है | इसे पास करने के बाद केंद्र सरकार के बड़े विभागों में नौकरियां मिलती है इसलिए इस भर्ती परीक्षा को पास करना उम्मीदवारों के लिए एक सपना होता है|

SSC CHSL :- यह एक Clark level की वैकेंसी होती है इस वैकेंसी की एलिजिबिलिटी इंटरमीडिएट पास होती है तथा टाइपिंग टेस्ट भी इसमें होता है और Age Limit 18 से 27 वर्ष तक होती है। इस भर्ती में भी काफी ज्यादा उम्मीदवारों का सिलेक्शन होता है |आप इस भर्ती के लिए भी आसानी से apply कर सकते हैं|

SSC CPO :-इस परीक्षा की एलिजिबिलिटी ग्रेजुएशन पास होती तथा Age limit 20 से 25 वर्ष तक होती है| 

SSC MTS :- SSC के अंतर्गत इस वैकेंसी की एलिजिबिलिटी हाई स्कूल पास होती है और Age limit 18 से 27 वर्ष तक होती है | हाल ही में SSC द्वारा MTS के साथ हवलदार की भी भर्ती निकाली गयी थी |


 SSC  के लिए आवेदन कैसे करें?

SSC के आवेदन के लिए आप SSC की सरकारी website पर जायें उसके बाद आपको New Ragistration का Option दिखाई देगा | जिस पर क्लिक करके अपनी निजी एवं एजुकेशन से संबधित डिटेल भरकर आप अपना आवेदन कर सकते हैं | 

आवेदन करने के बाद आप उसका रजिस्ट्रेशन नंबर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं | ये रजिस्ट्रेशन  नंबर आपको आगे भी यदि आप कभी SSC से संबधित आवेदन करते हैं तो आपको केवल यही रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा और आपका आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें कुछ डिटेल यदि आपको लगता है तो आप उसमें एडिट करके आप अपना नया आवेदन पूर्ण कर सकते हैं इसलिए आपको रजिस्ट्रेशन करने के बाद उसका प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रखना चाहिए | 

 SSC का आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

SSC परीक्षा का आवेदन करने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होना जरूरी है |

  1. High school Marksheet and Certificate
  2. Intermediate Marksheet and Certificate
  3. Aadhar card/Voter Id/Driving licence and any other valid document for Identification
  4. Photo and sign
  5. Mobile and Gmail ID 

 SSC परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

SSC की तैयारी करने के लिए आप हमारे कंटेंट को पढ़ सकते हैं और अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं इसके अलावा आप कुछ अच्छी किताबें जैसे-जनरल नॉलेज के लिए लुसेंट या अरिहंत  या किरण की बुक्स आप खरीद सकते हैं इंग्लिश के लिए एम एस बख्शी जो ग्रामर के लिए एक अच्छी किताब है जिसे आप पढ़ सकते हैं और मैथ के लिए आर. एस. अग्रवाल की पुस्तक आप ले सकते हैं।

इसके अलावा यदि आप Beginner हैं तो आप SSC की कोचिंग भी ले सकते हैं|आप ऑनलाइन के माध्यम से या ऑफलाइन के माध्यम से दोनों प्रकार से कोचिंग कर सकते हैं|

ऑनलाइन के माध्यम से अगर बात करें तो आपको सबसे बड़ा प्लेटफार्म यूट्यूब है जिससे आप अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं यूट्यूब पर ऐसे कुशल अध्यापक उपलब्ध हैं जो आपकी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं इसलिए आप ऑनलाइन के माध्यम से किसी भी स्थान पर कहीं भी गांव में हो या शहर में जहां पर भी आप रहते हैं कोचिंग कर सकते हैं|

दोस्तों मैं यहां पर एक बात और बता देना चाहता हूं कि यदि आप SSC की तैयारी करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको SSC के Syllabus के बारे में जानकारी जरूर होना चाहिए SSC के Syllabus के माध्यम से यदि आप तैयारी करेंगे तो तैयारी बेहतर होगी और आप आसानी से परीक्षा को पास कर सकते हैं SSC का सिलेबस कैसा होता है इसके बारे में आप SSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर SSC  द्वारा कराए जाने वाले प्रत्येक एग्जाम के सिलेबस को देख सकते हैं तथा उसके अनुसार अपनी तैयारी को बेहतर ढंग से कर सकते हैं| 

 SSC परीक्षा का परिणाम कब आता है? 

ssc परीक्षा देने के बाद 10 से 15 दिन के अंदर SSC बोर्ड द्वारा Answer Key जारी की जाती है जिससे आप अपने द्वारा दी गई परीक्षा में जितने भी क्वेश्चन आपने किए हैं उसका आकलन कर सकते हैं इसके बाद लगभग 1 महीने में बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाता है जिसे आप SSC की अधिकारिक सरकारी वेबसाइट पर जाकर देख सकते है|

 परीक्षा परिणाम कैसे देखें?

SSC परीक्षा का परिणाम देखने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
  1. SSC परीक्षा परिणाम देखने के लिए सबसे पहले आपको एसएससी की सरकारी वेबसाइट पर जाना होगा |
  2. वेबसाइट पर जाने के बाद रिजल्ट Option पर क्लिक करना होगा ।
  3. इसके बाद पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जाए आ जाएगा |
  4. Download बटन पर क्लिक करने के बाद आपको यहाँ SSC परीक्षा का परिणाम देखने को मिल जाएगा
  5. डाउनलोड करने के बाद पीडीएफ फॉर्मेट में पूरी लिस्ट आ जाएगी जिसमें आप अपना रिजल्ट उसमें अपने नाम अथवा रोल नंबर को डाल कर सर्च करके रिजल्ट देख सकते हैं।

दोस्तों हमारे Content को पढ़ कर आपको कैसा लगा? हमें जरूर बतायें है फिर भी अगर किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो Comment Box में बतायें | हम उस  समस्या को जल्द ही Solve  करने का प्रयास करेंगें|

Post a Comment

1 Comments