UP Board Result 2024 : 10th & 12th परीक्षाफल यहाँ से जानें सबसे पहले

दोस्तों UP Board यानि की (Uttar Pradesh Board, Allahabad) का परीक्षाफल आने वाला है लेकिन आपको इसके बारे में ये नहीं पता कि कब आएगा और कैसे हम अपना रिजल्ट सबसे पहले देख सकते हैं तो हम आपको इसके बारे में Detail से बताएँगे और आपको ये जानकारी सबसे पहले पहुंचाने का प्रयास करेंगे|

UP Board Result 2024 : 10th & 12th परीक्षाफल इस जगह से सबसे पहले जान सकते हैं
UP-Board-2024

UP Board का परीक्षा परिणाम 2024

दोस्तों UP Board का परीक्षाफल UP Board, Allahabad द्वारा ऑफिसियल वेबसाइट  पर आज या कल कभी भी जारी  किया जा सकता है आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है हम आपको सही जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराएँगे | आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना परीक्षाफल Pdf फोर्मेट या इसका प्रिंटआउट निकलवा सकते हैं | हम सभी जानते हैं कि बच्चे परीक्षाफल जानने के लिए उत्कंठित हो रहें होंगें लेकिन आपको  सभी लोग थोड़ा सब्र बना कर रखें जल्द ही आपका UP board का result आपके सामने होगा और आप उसे आसानी से देख पाएंगे | अभी तक तीन से चार राज्यों में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम जारी किये जा चुके हैं और जल्द ही UP board का परीक्षा परिणाम भी आपके सामने होगा |

घर बैठे UP board का Result कैसे देखें ?

जब High school/Intermediate का result देखने की बात करते हैं तो हमें ये नहीं पता होता है कि result कहाँ से देखे और हम ऑनलाइन खोजते रहते हैं लेकिन उन्हें Result देखने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है लेकिन अब आपको हम किस प्रकार से result सबसे पहले देख सकते हैं इसके बारे में हम आपको सबसे पहले बतायेंगें जिससे आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े |

UP Board का result देखने के लिए आपको नीचे दिए गये निम्न Steps फॉलो करना है |

  1. सबसे पहले आप UP Board की ऑफिसियल वेबसाइट https://upmsp.edu.in/  ओपन करें|


  2. इसके बाद आपके सामने वेबसाइट के लेफ्ट में आपको परीक्षाफल का ऑप्शन्स दिखाई देगा जिस पर आपको click करना होगा |

Home Page

3. परीक्षाफल पर click करने के बाद आपके सामने हाईस्कूल (कक्षा X) परीक्षाफल 2022 व इंटरमीडिएट (कक्षा XII) के ऑप्शन्स दिखाई देंगें आप जिसका परीक्षाफल देखना चाहते हैं उस पर click करें |

UP Board Allahabad

4. इसके बाद आपको एक Interface दिखाई देगा जिसमें आपसे जिला (जनपद),परीक्षा का वर्ष और रोल नंबर डालने के लिए कहा जायेगा |

High School & Intermediate Result
5.आप इसे fill करने के बाद view result पर click करेंगे|

6. view result पर click करने के बाद आपके सामने result दिखाई देगा इसके बाद प्रिंट result पर click करके आप अपने result का प्रिंटआउट प्राप्त कर सकते हैं |

UP Board परीक्षा की जानकारी 

Board  Name

UP board Allahabad

Class Name

High School and Intermediate

Year

2023-24

Result Date

20/04/2024

Official Website for Result

https://upmsp.edu.in/


UP Board की परीक्षा  कितने छात्रों ने दी परीक्षा?

इस साल UP Board की 20 फरवरी से शुरू होकर मार्च  तक चली थी इस परीक्षा में लगभग 47 लाख से अधिक छात्रों ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा दी  जिसमें 27.8 लाख छात्र 10वीं व 24.5 लाख छात्र शामिल हुए थे | 

उम्मीद है आपको सही जानकारी मिल गयी होगी फिर भी अगर आपको किसी प्रकार की समस्या है तो हमें Comment Box में बताएं हम आपकी समस्या का समाधान जल्द  से जल्द Solve करने का प्रयास करेंगें |

Post a Comment

0 Comments