SSC CGL Result-2022 रिजल्ट घोषित जल्दी से देखें अपना रिजल्ट

 SSC यानि Staff Selection Commission द्वारा SSC CGL के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था उनके लिए एक खुशखबरी यह है कि उनका रिजल्ट 04/07/2022 को घोषित हो चुका है यदि आपने SSC द्वारा कराई जाने वाली परीक्षा के लिए आवेदन किया था तो यह खबर आप के लिए काफी जरूरी साबित हो सकती है | 

आपको बता दें SSC द्वारा CGL (Combine Graduate Level) Tier-I के लिए अप्रैल 2022 माह में  एग्जाम कराया गया था जिसमें काफी संख्या में अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था| जिसका हाल ही में परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है परीक्षा का परिणाम Cut off अंकों के आधार पर जारी किये गए हैं | अतः आप SSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं और परिणाम को PDF फॉर्मेट में Download कर सकते हैं | 



SSC CGL Result 2022 of Tier -I

SSC द्वारा विभिन्न पदों जैसे -सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी, सहायक लेखा अधिकारी, वरिष्ठ सचिवालय सहायक लिपिक, कर सहायक, सहायक निरीक्षक आदि भर्ती के लिए आवेदन किये गए थे| यह परीक्षा 11 अप्रैल से 21 अप्रैल 2022 के बीच आयोजित की गयी थी |

इस परीक्षा के लिए आवेंदन, फीस जमा करना, फॉर्म भरना, आंसर की जारी होने की तिथि, एडमिट कार्ड, तथा रिजल्ट जैसी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी भी इसमें प्रदान की गयी है | 

 Official Website 

https://ssc.nic.in/ 

परीक्षा का नाम  

SSC CGL Tier I 

 आवेदन की तिथि 

23/12/2021 

 आवेदन की अंतिम तिथि 

23/01/2022 

संसोधन की तिथि  

28/01/2022 से 01/02/2022

Admit Card की तारीख 

25/03/2022 

आंसर की जारी होने की तिथि  

02/05/2022

 परीक्षा परिणाम 

04/07/2022 


परीक्षा परिणाम कैसे डाउनलोड करें?

दोस्तों परीक्षा परिणाम डाउनलोड करने के लिए आप एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसकी बारे में विस्तृत जानकारी नीचे दी  गयी | 

पद का नाम     

 परिणाम 

Assistance Audit Officer and Assistance Account Officer 

 Result in PDF

Junior Statistical Officer 

 Result in PDF

 Post of Statistical Investigator

 Result in PDF

 Post Other than AAO/JSO/Statistical Investigator

 Result in PDF


SSC CGL Tier-I 2022 आवेदन की फीस 

SSC CGL Tier-I के लिए सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग ें आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए 100 रुपए निर्धारित की गयी तथा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति और महिला वर्ग के लिए आयोग द्वारा किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं लगेगी | 
यदि आपके आवेदन में किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि हो जाती है तो आपको फॉर्म में संशोधन के लिए चार्ज भी देना होगा जिसमें यदि आप पहली आपने संसोधन किया तो 200 लेकिन दूसरी बार संसोधन करने पर 500 रूपये रखी गयी थी| 

SSC CGL का Result कैसे देखें? 

दोस्तों रिजल्ट देखना काफी आसान बस आपको ये स्टेप्स फॉलो करना होगा 

  • सबसे पहले आप को SSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ | 
  • SSC की वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने मेन्यु बार दिखाई देगा जिसमें रिजल्ट आप्शन पर जाकर रिजल्ट ऑप्शन पर क्लिक करें  | 

Combined Graduate Level Examination (Tier-I) 

  • इस पर क्लिक करने के बाद आपको रिजल्ट की एक लिस्ट मिल जायेगी जिसमें आप अपना रोल नंबर या अपना नाम डालकर चेक कर सकते हैं | 
  • इसे आप PDF फॉर्म में डाउनलोड कर सकते हैं | 

Post a Comment

0 Comments