Pradhanmantri Shram yogi Maandhan Yojna (PM-SYM) योजना से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एक पेंशन स्कीम है जिसके अंतर्गत सरकार द्वारा 60 वर्ष पूरी होने के बाद प्रतिमाह 3000 रूपये पेंशन के रूप में भुगतान करती है इसके लिए लाभार्थी द्वारा कुछ अंशदान जमा करना पड़ता है|
लाभार्थी द्वारा जितनी धनराशि जमा की जाती है उतनी ही धनराशि सरकार द्वारा जमा की जाती है|
यदि कोई लाभार्थी 50 प्रतिशत अंशदान जमा करता है तो सरकार भी इसमें बराबर का योगदान देती है यानि लाभार्थी और सरकार दोनों का योगदान 50-50 प्रतिशत होता है |

Pradhanmantri Shram yogi Maandhan Yojna (PM-SYM)
Pradhanmantri Shram yogi Maandhan Yojna (PM-SYM)

Pradhanmantri Shram Yogi Maandhan yojna  में अब तक 4,947,954 लाभार्थी अपना पंजीकरण करा चुके हैं|

 योजना का नाम 

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PM-SYM)

 लागू की गई 

 15 फरवरी 2019

 मासिक अंशदान की धनराशि     

 55 से 200 के बीच 

 सरकार द्वारा अंशदान 

 50 प्रतिशत 

 मासिक पेंशन धनराशि

 60 वर्ष के बाद 3000/प्रतिमाह 

 आयु सीमा

 18 से 40 वर्ष 

 पात्रता 

 असंगठित कामगार (जैसे- फेरीवाले, सब्जी वाले, कूड़ा बीनने वाले, कृषि, मजदूर, रिक्शा चालक, बढ़ई, मछुआरे आदि )


दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं हमारी सरकार समय-समय पर गरीब,अतिपिछड़े लोगों के लिए अनेकों सामाजिक सुरक्षा से सम्बंधित योजनायें लाती रहती है ताकि देश में गरीबी को मिटाया जा सके और आम आदमी के भविष्य में एक नई सोच विकसित हो जिससे उसकी तरक्की हो| यदि आम आदमी आगे बढ़ेगा तो हमारा देश भी आगे बढेगा| 
इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार योजनायें बनाती है | आज हम जिस योजना के बारे में बात करने वाले हैं वह भविष्य में गरीब आदमी को काफी लाभ दे सकती है और उसे जीवन में आर्थिक स्थित से बचने के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है |
यदि आदमी कुछ थोड़ा-थोड़ा पैसा बचाकर इस योजना में लगाता है तब भी उसे बोझ नहीं लगेगा और आगे चलकर आसानी से लाभ ले सकता है| इसकी पात्रता क्या है?, कौन इसका लाभ ले सकता है और कौन नहीं? इसकी चर्चा आज हम इसी पोस्ट में करने वाले हैं आप बस ध्यान से पढ़ते जाइए और समझते जाइए इसके बाद अपना पंजीकरण कराये और योजना का भरपूर लाभ उठायें |

Pradhanmantri Shram Yogi Maandhan Yojna (PM-SYM) की पात्रता 

  1. लाभार्थी भारत का नागरिक होना चाहिए 
  2. असंगठित कामगार होना चाहिए जैसे- फेरीवाले, सब्जी वाले, कूड़ा बीनने वाले, कृषि, मजदूर, रिक्शा चालक, बढ़ई, मछुआरे आदि 
  3. लाभार्थी की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए|
  4. लाभार्थी की महीने की आय 15000 से कम होनी चाहिए|
  5. पीएफ का पैसा नहीं मिलता हो| पीएफ कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा दिया जाता है इसलिए वह इस योजना का पात्र नहीं माना जाता है|

Pradhanmantri Shram Yogi Maandhan Yojna (PM-SYM) से लाभ 

  1. 60 वर्ष आयु पूरी होने के बाद लाभार्थी को 3000 प्रतिमाह पेंशन के रूप में दी जाएगी|
  2. अगर लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो उसकी पत्नी को 50 प्रतिशत धनराशि पेंशन के रूप में दी जाएगी|
  3. अगर पति और पत्नी दोनों Pradhanmantri Shram Yogi Mandhan Yojna में शामिल होते हैं तो उन्हें संयुक्त रूप से 6000 रुपये प्रदान की जाएगी|

Pradhanmantri Shram Yogi Maandhan Yojna का लाभ कैसे मिलता है?

इस योजना का लाभ सरकार द्वारा योजना से जुड़े खाते में भुगतान करती है|
आपके द्वारा जो खाता इस योजना के अंतर्गत जोड़ा जाता है उसी खाते के माध्यम से आपको इस योजना का लाभ मिल सकता है इसलिए आप अपने खाते को सक्रीय रखें जिससे भुगतान प्रणाली सुचारू रूप से चलती रहे|
इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपका Pradhanmantri Shram Yogi Maandhan में रजिस्ट्रेशन कराना होगा|

Pradhanmantri Shram Yogi Maandhan Yojna के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. लाभार्थी के पास आधार कार्ड होना चाहिए|
  2. आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर
  3. पासबुक जिसके माध्यम से लाभार्थी इस योजना का लाभ ले सकता है|
  4. बैंक खाता आधार से जुड़ा होना चाहिए|

Pradhamantri Shram Yogi Maandhan Yojna में रजिस्ट्रेशन कैसे करें .

Pradhanmantri Shram Yogi Maandhan Yojna  का लाभ लेने के लिए आप अपने नजदीकी CSC सेंटर (जन सेवा केंद्र) में जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं|
यदि आप ऑनलाइन Pradhanmantri Shram Yogi Maandhan Yojna का रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करना होगा|
  1. सबसे पहले आपको सरकार की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा |
  2. इसके बाद मेनू बार सर्विसेज option में जाकर New Enrollment पर click करें|
  3. इसके बाद Self Enrollment पर click करें |
  4. अपना मोबाइल नंबर डालकर प्रोसीड बटन पर click करें |
  5. इसके बाद आपके सामने Pradhaanmantri Shram Yogi Maandhan Yojna का फॉर्म खुल जायेगा 
  6. फॉर्म में आपसे नाम, पता, मोबाइल, आधार नंबर आदि जानकारी भरने के लिए बोला जायेगा|
  7. सारी जानकारी भरने के बाद फ़ाइनल सबमिट करके अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं|
  8. रजिस्ट्रेशन करते समय आपने जिस खाते को Pradhanmantri Shram Yogi Maandhan Yojna से जोड़ा होगा उसी खाते से प्रतिमाह आपके द्वारा दिया गया अंशदान जमा होता रहेगा|

Pradhanmantri Shram Yogi Maandhan Yojna का लाभ किसे नहीं मिलेगा?

लाभार्थी आयकर दाता होगा यानि टैक्स भरता होगा तो इस योजना का लाभ नहीं ले सकता है|
epfo (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) का संदस्य होगा तो भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकता |
महीने की आमदनी 15000 हजार से ज्यादा होगी तब भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकता|

Pradhanmantri Shram Yogi Maandhan Yojna Status कैसे Check करें |

Pradhanmantri Shram Yogi Maandhan Yojna का Status check करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें|
  1. सबसे पहले आपको सरकार की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएँ |
  2. मेनू बार में login option पर click करें | 
  3. इसके बाद आपसे मोबाइल नंबर डालने के लिए बोला जायेगा 
  4. मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP प्राप्त होगा|
  5. OTP भरकर वेरीफाई करने के बाद आप अपना स्टेटस check कर सकते हैं|
  6. इसमें आपके द्वारा कितनी धनराशि जमा की जा चुकी है कितनी धनराशि जमा करनी है इसकी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|
दोस्तों उम्मीद है Pradhanmantri Shram Yogi Maandhan Yojna से सम्बंधित सारी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी फिर भी अगर आपको किसी प्रकार की समस्या लगती हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं|

Post a Comment

0 Comments