PM Surya Ghar Yojna 2024 :पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में आवेदन

 प्रधान मंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijali Yojna) भारत सरकार द्वारा 13 फरवरी 2024 को लांच की गयी महत्वपूर्ण योजना है जिसके अंतर्गत 1 करोंड घरों में 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का लक्ष्य तय किया गया है| इस योजना में सरकार ने अंतरिम बजट में 75000 करोड़ रूपये आवंटित किया है|

PM Suryaghar  Muft Bijali Yojna में के अंतर्गत  जो भी व्यक्ति इस योजना का लाभ लेना चाहता है  वह इस योजना में अपना आवेदन करके मुफ्त बिजली का लाभ ले सकता है ये लाभ कैसे मिलेगा और कब मिलेगा इसकी सारी जानकारी आपको इसी पोस्ट में देखने को मिलेगी हैं| इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे आपको पूरी जानकारी आसानी से प्राप्त हो|

PM Surya Ghar Yojna 2024 : पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना
PM-Surya-Ghar-Yojna-2024

 योजना का नाम 

 PM Surya Ghar Yojna 

शुरुआत

 13 Feb 2024

 उद्देश्य

 1 करोड़ घरों में 300 यूनिट तक फ्री बिजली के लिए सोलर पैनल लगाना

 आवेदन की प्रक्रिया

 Online

 अधिकारिक वेबसाईट का नाम

 pmsuryaghar.gov.in


पीएम सूर्यघर योजना का उद्देश्य 

पीएम सूर्यघर योजना का प्रमुख उद्देश्य बिजली की खपत को कम करना है जिससे उपभोक्ताओं के द्वारा बार-बार अत्यधिक बिल भुगतान से राहत मिलेगी|

पीएम सूर्य घर योजना में पैनल की क्षमता : PM Surya Ghar Pannel Capacity

  1. 1 से 2 किलो वाट तक 30000/ किलोवाट के हिसाब से 
  2. 3 किलोवाट से ऊपर 78000 की सब्सिडी 
  3. इसके ऊपर जितने किलोवाट का आप सोलर पैनल लगवाते हैं तो 78000 तक  की सब्सिडी ही प्रदान की जाएगी|

 महीने की औसतन खपत होने वाली बिजली 

 सोलर पैनल लगवाने की क्षमता 

 0 से 150 यूनिट  

 1 से 2 किलोवाट 

 150 से 300 यूनिट    

 2 से 3 किलोवाट

 300 यूनिट से ऊपर

 3 किलोवाट से ऊपर 


पीएम सूर्यघर योजना आवेदन के लिए दस्तावेज : Document for PM Surya Ghar Yojna

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको बता दें कि इस योजना में वही व्यक्ति आवेदन कर सकता है जिसके पास बिजली का बिल है|

 आवश्यक दस्तावेज

1. बिजली बिल 

2. बिल से जुड़ा मोबाइल 

3. आधार कार्ड 

4. पासबुक 


पीएम सूर्यघर योजना का लाभ कैसे मिलेगा 

पीएम सुर्यघर योजना का लाभ लेने के लिए आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेण्टर पर जाकर अपने आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकता हैं यदि आप घर बैठे अपना आवेदन करना चाहते है तो आपको नीचे फॉर्म भरने की प्रक्रिया स्टेप वाइज दी गयी है आप उसे समझकर भी आवेदन कर सकते हैं|

पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का फार्म भरने की प्रक्रिया : Form Filling Process for PM Surya Ghar Yojna

  1. सबसे पहले आपको सरकारी वेबसाईट पर जाना होगा |
  2. इसमें आपको Apply for rooftop  का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करने पर आपसे Consumer Account Detail यानि बिजली बिल से सबंधित जानकारी जैसे- State, District, बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी, Consumer Account Number माँगा जायेगा|
  3. इसके बाद आपको लॉग इन आप्शन पर क्लिक करेंगे जिसमें आपको उसी रजिस्टर मोबाइल नंबर को भरकर ओटीपी डालकर लॉग इन करेंगे|
  4. इसके बाद आपके सामने Form भरने का Option खुल जाएगा| जिसमें आपको नाम, पता, कितने किलोवाट आप लगाना चाहता है, लोकेशन आदि के बारे में जानकारी भरनी होगी|
  5. इसके बाद बिजली बिल अपलोड करने के लिए बोला जायेगा |
  6. इसके बाद आपको बैंक जिसमें आप सब्सिडी का लाभ लेना चाहते हैं उस बैंक की सारी डिटेल भरनी होगी एवं उसकी स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी |
  7. सारी जानकारी सबमिट करने के बाद टीम के द्वारा अनुमोदन किया जायेगा यदि आपके द्वारा भरी गयी जानकारी सही होती है तब आपको टीम अप्रूवल देगी|
  8. इसके बाद आपके घर की छत पर सोलर पैनल इंस्टाल करने की प्रक्रिया होगी जिसके बाद आपको इन्स्टालेशन का विवरण सबमिट करना होगा|
  9. सारी प्रक्रिया पूर्ण होने के 30 दिन के भीतर आपके खाते में subsidy की धनराशी Credit कर दी जाएगी|

महत्वपूर्ण प्रश्न (FAQs)


1. पीएम सूर्य घर योजना में कौन आवेदन कर सकता है - जिस उपभोक्ता के पास बिजली बिल जो  6 महीने से अधिक पुराना न हो इस योजना में आवेदन कर सकता है

2.यदि उपभोक्ता का बिल में नाम गलत है तो आवेदन कर सकता है क्या - उपभोक्ता का नाम गलत होने पर उसे अपडेट करने का आप्शन दिया जायेगा जिसे आप आसानी से अपडेट करवाकर आवेदन कर सकते हैं|

3. पैनल स्थापित कौन करेगा ? - आपके क्षेत्र से सम्बंधित विद्युत वितरण एजेंसी द्वारा स्थापित की जाएगी

4. आवेदन करने के कितने दिन बाद सब्सिडी प्राप्त होगी - इंस्टालेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद 30 दिन के भीतर पैसे आपके आधार से लिंक बैंक में ट्रांसफर कर दिया जायेगा

5. ये योजना किन-किन राज्यों में लागू है - ये योजना पूरे भारत में लागू की गयी


दोस्तों इस पोस्ट में दी गयी जानकारी के अलावा और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप सरकारी वेबसाईट पर भी जा सकते हैं|

Post a Comment

0 Comments