आज के समय Aadhar Card हमारे लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है जिसका इस्तेमाल लगभग हर सरकारी दफ्तरों में किया जाता है अगर हमारे पास Aadhar नहीं होता है तो हमें अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है अगर हमारे पास Aadhaar नहीं है तो हम स्कालर्स नहीं भर सकते,बैंक में खाता नहीं खुलवा सकते, PF से पैसा नहीं निकाल सकते आदि ऐसे कई महत्वपूर्ण काम हैं जिसमें हम बिना आधार के नहीं कर सकते हैं इसलिए हम सभी भारतियों के पास Aadhaar होना अत्यंत आवश्यक है|
Aadhar-Card-Download-2024 |
Aadhaar Card बनवाने के लिए आप अपने नजदीकी आधार सेण्टर या बैंक जहाँ पर आधार का काम किया जाता है या पोस्ट ऑफिस में जाकर अपना आधार बनवा सकते है|वहां से आपको एक एनरोलमेंट आईडी प्रदान की जाती है जिसके माध्यम से आप आसानी से आधार कार्ड निकाल सकते है|
यदि आपने Aadhaar card के लिए अप्लाई किया है और उसे निकलवाना चाहते हैं तो हम आपको आधार कार्ड निकालने का ऑनलाइन प्रोसेस बतायेंगें जिससे आप बिलकुल आसानी से आधार प्राप्त कर सकेंगें|
यदि आपके Aadhar Card में मोबाइल नंबर link है तो आप आसानी से इन स्टेप्स को Follow करके आसानी से आधार डाउनलोड कर सकते हैं| यदि आपके आधार में मोबाईल नंबर link नहीं है तो उसका भी समाधान इसी blog आपको मिल जाएगा|
Aadhar Card को ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें
- सबसे पहले आपको uidai की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- इसके बाद My Adhaar में जाकर 'Download Aadhaar' Option पर Click करना होगा|
- Download Electronic Copy of Your Aadhaar में आपको आधार कार्ड डाउनलोड करने के तीन ऑप्शन Aadhaar Number,Enrollment ID(EID),Virtual ID(VID)दिखाई देंगे जिसमें किसी एक ऑप्शन को चुनकर भर देंगें जो आपके पास मौजूद हो|
- यदि Aadhaar Number के ऑप्शन को चुनेंगे तो आपको पहले से आधार नंबर अगर जानते हैं तो आप उसे डाल सकते हैं अगर नहीं है तो आप elrollment ऑप्शन को चुनकर उसमें प्राप्त 14 अंक की आईडी व डेट और टाइम को set करेंगें और यदि आपके पास virtual आईडी है तो उसे भी चुन सकते हैं|
- किसी एक को चुनने के बाद आपको नीचे एक चेक बॉक्स दिखाई देगा उसके आगे 'I want a Masked Aadhaar' लिखा होगा|यहाँ ध्यान देने वाली बात है दोस्तों यदि आप इस चेक बॉक्स में आप टिक करते है तो आपको आधार डाउनलोड करने पर आपको आधार नंबर नहीं दिखाई देगा उसकी जगह आपको क्रॉस के निशान लगे मिलेंगे इसलिए यदि आपको आधार को नंबर दिखने के साथ डाउनलोड करना है तो आप उसे टिक न करे|
- इसके बाद आपको 'Captcha Verification' दिखाई देगा जिसे आप इमेज जो दिखाई देगा उसे वहां पर लिख देंगे|
- इसके बाद आपको send OTP पर click करें|इस पर click करने के बाद आपके मोबाइल नंबर (जो आपने आधार से link कराया होगा) पर भेजा जाएगा जिसमें छः अंक के नंबर होते हैं उसे अगले स्टेप्स में दिखाई देने वाले स्थान पर भर देंगे|
- इसके बाद कुछ ऑप्शन को सेलेक्ट करने के लिए पूछा जाएगा|आपको उन सभी ऑप्शन को अपने अनुसार भरने के बाद डाउनलोड आधार पर click कर देंगें|
- आधार आपके सिस्टम या मोबाइल जिसमें आप डाउनलोड कर रहें हैं उसमें डाउनलोड हो जाएगा|
- सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर 'My Aadhaar' पर click करना होगा
- इसके बाद 'Order Aadhaar PVC Card' पर click करना होगा|
- इस पर click करने के बाद तीन ऑप्शन Aaadhaar Number, Enrollment ID(EID), Virtual ID(VID)दिखाई देंगे जिसमें किसी एक ऑप्शन को चुनकर भर देंगें जो आपके पास मौजूद हो|
- इसके बाद 'Security Code' में इमेज में जो लिखा होगा उसे भर देंगें|
- उसके बाद आपको चेक बॉक्स के आगे 'My Mobile Number not Ragistered'दिखाई देगा|आप इस बॉक्स को टिक कर देंगें उसके बाद आपके पास जो नंबर मौजूद हो उसे भर सकते है जिसमे OTP नंबर भेजा जायेगा उसे भरने के बाद आपको 50 रूपये की फीस ऑनलाइन के माध्यम से जमा करनी होगी|
- फीस जामा होने के बाद आप उस स्लिप को डाउनलोड करके सुरक्षित रख सकते हैं|
- उसके बाद लगभग 4 से 5 वर्किंग डेज में आपका Aadhaar पोस्ट ऑफिस के माध्यम से प्राप्त हो जायेगा|
0 Comments